Rishikesh : नीलकंठ धाम में उमड़ा शिवभक्तों का सैलाब, पुलिस बल की कमी से व्यवस्था पर दबाव

ऋषिकेश : नीलकंठ धाम में श्रद्धालुओं की भीड़ लगातार बढ़ती जा रही है। मंगलवार को करीब सात लाख शिवभक्तों ने भोलेनाथ का जलाभिषेक किया। अब तक कुल 58 लाख से अधिक श्रद्धालु नीलकंठ धाम में जलाभिषेक कर चुके हैं। धाम का पैदल और मोटर मार्ग “हर-हर महादेव” के जयकारों से गूंजता रहा।

मंगलवार को नीलकंठ मोटर मार्ग पर बड़ी संख्या में दोपहिया वाहन नजर आए, जबकि डाक कांवड़ियों की भीड़ अधिक होने से पर्वतीय रूटों से आने वाले अन्य वाहनों की आवाजाही प्रभावित रही। राजाजी टाइगर रिजर्व क्षेत्र में स्थित पैदल मार्ग पर दिनभर शिवभक्तों का सैलाब उमड़ता रहा।

श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को नियंत्रित करने के लिए कई स्थानों पर पुलिस को दोपहिया वाहनों के रूट डायवर्ट करने पड़े। हालांकि, यात्रा रूट पर तैनात पुलिस, होमगार्ड और पीआरडी जवानों की संख्या में कमी साफ महसूस की गई। इसका एक प्रमुख कारण आगामी 24 जुलाई को पहले चरण में होने वाले त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव हैं, जिसके लिए विभिन्न जिलों से पुलिस बल को चुनाव ड्यूटी में भेजा गया है।

पुलिस कर्मियों की कमी का असर व्यवस्था पर भी दिखा। चौराहों और तिराहों पर महज एक या दो पुलिसकर्मी ही तैनात रह गए, जिन्हें भीड़ नियंत्रित करने में काफी मशक्कत करनी पड़ी। 21 जुलाई की तुलना में 22 जुलाई को श्रद्धालुओं की संख्या अधिक रही। ऐसे में स्थानीय पुलिस कर्मियों ने ही मोर्चा संभालते हुए व्यवस्था बनाए रखने की कोशिश की।

ये भी पढ़े – Udham Singh Nagar : आजीविका मिशन से जुड़ी 27 हजार महिलाएं बनीं ‘लखपति दीदी’

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

बाइक पर खड़े होकर किया खतरनाक स्टंट 2006 ब्लास्ट केस में बेकसूर थे मुस्लिम – अबू आजमी फतेहपुर : नशे में धुत दारोगा ने दिखाए तेवर DJ की आवाज से भड़का हाथी कांवड़ियों पर किया हमला वडोदरा की सड़कों पर टहला मगरमच्छ, लोगों में हड़कंप