सफलता के लिए अपने गुरुओं को दिया श्रेय
भास्कर समाचार सेवा
गाजियाबाद । हॉट सिटी के लाडले ने यूपीएससी की आईपीएस की परीक्षा पास करने का गौरव प्राप्त किया है।अखिल भारतीय स्तर पर 586 रैंक प्राप्त करने वाले ऋषभ हंस को इस समय बधाई देने वालों का उनके निवास पर तांता लगा हुआ है ।आपको बता दें कि ऋषभ की प्रारंभिक शिक्षा स्थानीय राम किशन इंस्टीट्यूट से हुई थी, यहां से ही ऋषभ ने 10वीं और 12वीं की परीक्षा उत्तीर्ण की थी ,जबकि आईआईटी रुड़की से इंजीनियरिंग की परीक्षा उत्तीर्ण की । इस संबंध में ऋषभ हंस का कहना है कि राम किशन इंस्टीट्यूट में उन्हें शिक्षकों ने जो मार्गदर्शन दिया था ,
वह उन्हें पूरे शैक्षिक कार्य में बहुत काम आया है और इसके लिए वह अपने शिक्षकों को धन्यवाद देना चाहेंगे, साथ ही उन्होंने देश की एकता और अखंडता के लिए कार्य करने का भी भरोसा दिया है। इसी क्रम में राम किशन इंस्टीट्यूट वसुंधरा प्रबंधक समिति के सदस्य प्रेम गर्ग व अनू गर्ग ने यहां जारी एक बयान में कहा कि ऋषभ हंस शुरू से ही पढ़ाई लिखाई में अव्वल रहा है और अपने शिक्षकों का बहुत ही चहेता था, उसकी इस सफलता पर स्कूल प्रशासन को नाज है।