रिंकू सिंह ने पिता को दिया ख़ास तोहफा, सोशल मीडिया पर हो रही चर्चा, जानें कीमत

अलीगढ़। टीम इंडिया के स्‍टार बल्‍लेबाज रिंकू सिंह इन दिनों चर्चा में हैं। हाल ही में मछलीशहर से सपा सांसद प्रिया सरोज और रिंकू सिंह का रोका हुआ था। तूफानी बल्‍लेबाज रिंकू सिंह को इंग्‍लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम में चुना गया है। इस सीरीज का आगाज 22 जनवरी से होगा। इस दौरान दोनों टीमों के बीच 5 मैच खेले जाएंगे।

इसी के साथ आपको ये भी बताते चले कि बेहद ख़ास गिफ्ट रिंकू ने अपने पापा को दिया है जो सोशल मीडिया पर बहुत वायरल हो रही । इस सीरीज से पहले रिंकू सिंह ने अपने पिता को एक स्पोर्ट्स बाइक गिफ्ट की है। इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

आज भी गैस सिलेंडर की डिलीवरी का काम करते हैं रिंकू के पिता –

रिंकू के पिता खानचंद सिंह रसोई गैस सिलेंडर की डिलीवरी करते थे। रिंकू सिंह के सफल क्रिकेटर बनने के बाद भी उनके पिता अपने काम पर जाते हैं। हाल ही में रिंकू ने अपने पिता को कावासाकी निंजा 400 स्पोर्ट्स बाइक गिफ्ट की है। इस बाइक की कीमत करीब 5 लाख रुपये से ज्यादा है। सोशल मीडिया पर वायरल तस्‍वीर और वीडियो में रिंकू के पिता को बाइक चलाते और उस पर काम पर जाते देखा जा सकता है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

भारत विरोधी पोस्ट करने पर साइबर क्राइम मुख्यालय ने बंद किए 40 अकाउंट चीन ने फिर बदले अरुणाचल प्रदेश के स्थानों के नाम, भारत बोला- सुधर जाओ UPSC को मिला नया चेयरमैन, अजय कुमार संभालेंगे कमान तिरंगा यात्रा में सीएम योगी बोले – सेना ने दुश्मनों को मुंहतोड़ जवाब दिया क्या आपके भी मसूड़ो में होता है दर्द ?