कोलकाता: पश्चिम बंगाल के आर.जी. कर मेडिकल कॉलेज की महिला डॉक्टर के बलात्कार और हत्या मामले में आज सोमवार को कलकत्ता हाईकोर्ट की डिवीजन बेंच में अहम सुनवाई होगी। यह सुनवाई सीबीआई और पश्चिम बंगाल सरकार द्वारा दायर याचिकाओं पर होगी, जिसमें दोषी संजय रॉय के लिए मृत्युदंड की मांग की गई है।
डिवीजन बेंच, जिसमें न्यायमूर्ति देबांग्शु बसाक और न्यायमूर्ति शब्बार रशीदी शामिल हैं, दोनों याचिकाओं की सुनवाई करेगी। सीबीआई ने विशेष अदालत के फैसले को चुनौती देते हुए दोषी को मृत्युदंड देने की अपील की है। वहीं, राज्य सरकार ने भी इसी प्रकार की याचिका दाखिल की है, लेकिन सीबीआई ने इस पर आपत्ति जताई है।
सीबीआई ने तर्क दिया है कि केवल जांच एजेंसी या पीड़िता के परिजन ही इस प्रकार की अपील कर सकते हैं, राज्य सरकार को इसका अधिकार नहीं है। इस मामले की सुनवाई आज सुबह 10:30 बजे के बाद शुरू होने की उम्मीद है।
गौरतलब है कि नौ अगस्त 2024 में आर.जी. कर मेडिकल कॉलेज परिसर में महिला डॉक्टर का शव एक सेमिनार हॉल से बरामद हुआ था। प्रारंभिक जांच कोलकाता पुलिस ने की थी और आरोपित संजय रॉय को गिरफ्तार किया गया था। लेकिन, बाद में यह मामला सीबीआई को सौंपा गया था।
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सीबीआई की भूमिका पर सवाल उठाते हुए इसे एजेंसी की विफलता करार दिया है। उन्होंने कहा कि यदि जांच का जिम्मा कोलकाता पुलिस के पास रहता, तो दोषी को मृत्युदंड पहले ही मिल जाता, जैसा कि राज्य में तीन अन्य मामलों में हुआ था।