पर्यटन को पुनर्जीवित करना घाटी की अर्थव्यवस्था के लिए महत्वपूर्ण है : डॉ. फारूक अब्दुल्ला

श्रीनगर। नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष डॉ. फारूक अब्दुल्ला ने शनिवार को कहा कि 22 अप्रैल की घटना ने कश्मीर के पर्यटन उद्योग को गहरा झटका दिया है। उन्होंने कहा कि जनता का विश्वास बहाल करना और पर्यटन को पुनर्जीवित करना घाटी की अर्थव्यवस्था के लिए महत्वपूर्ण है।

श्रीनगर में शनिवार को संवादाताओं से बातचीत में डॉ. फारूक ने कहा कि कश्मीर की अर्थव्यवस्था के लिए पर्यटन आवश्यक है। गरीब और संपन्न दोनों ही इस पर निर्भर हैं। उन्होंने कहा कि सर्दियां हमें छह महीनों के लिए बंद कर देती हैं, सारी कमाई गर्मियों के महीनों में होती है और सर्दियों में खर्च हो जाती है। ऐसे में 22 अप्रैल के बाद हमने घाटी के लोगों के बीच डर को दूर करने की पूरी कोशिश की है।

राज्य का दर्जा बहाल करने की लंबे समय से चली आ रही मांग के बारे में नेशनल कॉन्फ्रेंस अध्यक्ष ने कहा कि हमें उम्मीद है कि ऐसा होगा। सरकार इस पर ध्यान देगी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जम्मू-कश्मीर के लोगों की राज्य का दर्जा बहाल करने की आकांक्षाओं को समझेंगे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें