कानपुर : लोकसभा चुनाव 2024 की तैयारियों को लेकर 18 जिलों के डीएम संग की गयी समीक्षा बैठक

कानपुर। लोकसभा चुनाव 2024 में ज्यादा से ज्यादा मतदान सुरक्षा व्यवस्था और मतदान केन्द्र बढ़ाने समेत चुनाव प्रक्रिया में आने वाली समस्याओं के निस्तारण के लिये शुक्रवार को वरिष्ठ उप निर्वाचन आयुक्त धर्मेन्द्र शर्मा व नितेश व्यास की अध्यक्षता में आयोग ने 18 जिलों के डीएम के साथ समीक्षा बैठक की। मोतीझील स्थित केडीए मुख्यालय में करीब एक बजे बैठक शुरू हुई।आयोग ने इस बार मतदाता सूची में होने वाली कमियों को दूर करने के लिए अभी से कमर कस ली है।

17 सितंबर से शुरू होने वाले मतदाता पुनरीक्षण अभियान को लेकर आयोग ने फोकस कर नए मतदाताओं को जोड़ने और उनको मतदान करने के लिए बढ़ावा देने के निर्देश दिए हैं।समीक्षा बैठक में कानपुर नगर के डीएम विशाखजी अय्यर, अक्षय त्रिपाठी ललितपुर, अपूर्वा दुबे उन्नाव, दुर्गा शक्ति नागपाल बांदा, सुजीत कुमार कौशांबी, रविंद्र कुमार झांसी, श्रीवास्ताव रायबरेली, सूर्यपाल गंगवार लखनऊ, रविंद्र कुमार द्वितीय फतेहपुर, महेंद्र बहादुर सिंह खीरी।

वही मंगला प्रसाद सिंह हरदोई, उमेश प्रताप सिंह शाहजहांपुर, अनुज सिंह सीतापुर, आलोक सिंह कानपुर देहात, अभिषेक आनंद चित्रकूट, राजेश कुमार पांडेय जालौन, राहुल पांडेय हमीरपुर, मृदुल चौधरी महोबा पहुंचे थे। पिछली बार कानपुर नगर, कानपुर देहात, जालौन, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, चित्रकुट समेत कई अन्य जिलों में मतादन का प्रतिशत संतोषजनक नहीं था।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें