पांच हजार की रिश्वत लेते हुए पकड़ा गया राजस्व इंस्पेक्टर

एंटी करप्शन की टीम ने मारा छापा, गंगानगर थाने में चल रही पूछताछ

भास्कर समाचार सेवा
मेरठ। नगर निगम के राजस्व इंस्पेक्टर को एंटी करप्शन की टीम ने रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। इंस्पेक्टर को गंगानगर पुलिस के हवाले कर दिया गया है, जहां उससे पूछताछ चल रही है। इस कार्रवाई से नगर निगम में हड़कंप मच गया है। अधिकारियों ने अपने फोन बंद कर लिए है, या रिसीव नहीं कर रहे हैं।

नगर निगम के राजस्व निरीक्षक नवल सिंह की काफी समय से एंटी करप्शन को शिकायत मिल रही थी। बताया जाता है, हाउस टैक्स के मामले में घालमेल और लोगों से खुली रिश्वत राजस्व निरीक्षक लेते थे। एंटी करप्शन को पांच हजार रुपये नगद राजस्व निरीक्षक से बरामद भी हुए है। पकड़े गए आरोपी के पास आय से अधिक संपत्ति होने की बात बताई जा रही है। गंगानगर स्थित आवास पर छापामारी के दौरान इंस्पेक्टर को पकड़ा गया। सूचना पर गंगानगर पुलिस पहुंच गई और इंस्पेक्टर को गिरफ्तार कर लिया। जिससे गंगानगर थाने में पूछताछ की जा रही है। एंटी करप्शन की टीम पकड़े गए भ्रष्ट राजस्व निरीक्षक से पूछताछ के बाद उसके घर की तलाशी लेने के लिए भी जाएगी। एंटी करप्शन की इस कार्रवाई के बाद नगर निगम आॅफिस में हड़कंप मच गया है। नगर निगम के दर्जनभर राजस्व इंस्पेक्टर और क्लर्क भी एंटी करप्शन टीम के निशाने पर हैं।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें