
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद सुरक्षा बलों ने आतंकवादियों से बदला लेना शुरू कर दिया है। आतंकियों को पकड़ने के लिए सुरक्षा बलों ने एक बड़ा तलाशी अभियान शुरू किया है। जिसके तहत जम्मू-कश्मीर पुलिस के विशेष अभियान समूह (एसओजी) के साथ संयुक्त रूप से सुरक्षा बलों ने पुंछ के लसाना वन क्षेत्र में बांडीपोर से सुरक्षाबलों ने लश्कर-ए-तैयबा के चार ओवर ग्राउंड वर्करों को भी गिरफ्तार किया है।
बता दें कि पहलगाम हमले में शामिल आतंकवादियों के खिलाफ ठोस कार्रवाई करने के लिए सेना ने अलर्ट मोड में काम शुरू कर दिया है। भारतीय सेना द्वारा जम्मू-कश्मीर के विभिन्न जिलों में चलाए जा रहे तलाशी अभियानों का लक्ष्य आतंकवाद को खत्म करना और स्थानीय लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करना है।
गौरतलब है कि मंगलवार को जम्मू-कश्मीर जिले के अनंतनाग जिले के पहलगाम में सेना की वर्दी में आतंकियों ने हिंदू पर्यटकों पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसा कर नरसंहार किया था। इस नरसंहार की वेदना देश के हर कोने में रुदन कर रही है। धर्म के आधार पर हिंदू पर्यटकों की हत्या करने वाले आतंकियों के खिलाफ सेना ने बदला एक्शन शुरू कर दिया है। इसी के तहत सेना पुंछ, अनंतनाग और ऊधमपुर में मुठभेड़ के बाद आतंकवाद लश्कर-ए-तैयबा के 4 सहयोगियों को गिरफ्तार कर लिया है।