
Bagpat : यूपी क़े बागपत में दो नाबालिक छात्रों ने अपने ही उस्ताद मौलवी से पिटाई का बदला इस कदर लिया कि उनके इस बदले ने सबकी रूहू कंपा डाली, मौलवी क़े पुरे परिवार को सोते समय मस्जिद क़े एक कमरें क़े अंदर तड़फा-तड़फा कर मौत के घाट उतार गया। बदले की आग में पागल दोनों छात्रों ने दो बेटियों को मारकर एक चारपाई पर डाल दिया और मौलवी की पत्नी कों मारकर फर्श पर डाल दिया पूरे कमरे में खून ही खून दिखाई दें रहा था।

इस घटना को देखने वालों की रूहू कांप उठी। बागपत क़े गांगनौली गांव की मस्जिद क़े एक मौलवी ने दो छात्रों की पिटाई कर दी। जिसके बाद गुस्से में दोनों छात्रों ने एक भयानक कदम उठाते हुए मौलवी इब्राहीम की “पत्नी” इसराना और उसकी दो बच्ची सोफिया ओर सुम्या कों मौत के घाट उतार कर अपनी पिटाई का भयानक बदला लिया। मौलवी की पत्नी और दो नन्ही बेटियों क़े ऊपर सोते हुए छुरी और हथोड़े से वार कर निर्मम हत्या कर दी गईं।नाबालिक दोनों छात्रों ने मौलवी से पिटाई का बदला लेने के लिए यह खौफनाक कदम उठाते हुए छुरी और हथोड़े से तीनों क़े ऊपर प्रहार कर छुरी घोप-घोप कर हत्या की घटना कों अंजाम दें डाला।

बागपत पुलिस ने “मात्र 6 घंटे में इस “ट्रिपल मर्डर का खुलासा किया है। ट्रिपल मर्डर की शुरूआती जांच के लिए डीआईजी कलानिधि नैथानी एसपी सूरज राय एडिशनल एसपी को बड़ौत सीओ सहित भारी पुलिस फोर्स घटना स्थल पर पहुंचा था। एसपी बागपत सूरज राय ने बताया की घटना का खुलासा करने के लिए सात टीमें लगा दी गई थी फील्ड यूनिट के द्वारा घटना से फिंगरप्रिंट और डीएनए सॉक्स जुटाये गए लगातार जो पुलिस की सात टीमें थी उन्होंने मात्र 6 घंटे में एक वीडियो को देखते हुए दो सन्धिगित चिन्हित किए जिनसे पूछताछ की गईं तो पता चला की जो दो बच्चे बाल औपचारिक है इस मस्जिद में नीचे मौलवी से तालीम हासिल करते थे मौलवी इनकी अक्सर पिटाई कर देता था जिसके कारण शुब्ध होकर इन्होंने इस घटना की योजना बनाकर यह घटना कारीत की है। पकड़े गए दोनों नाबालिको की निशानदेही पर एक हथोड़ा वह एक छुरी बरामद कर ली गई है पीड़ित की तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत कर कानूनी कार्रवाई की जा रहीं है।

दरअसल, बीते दिन बागपत के गांगनौली गांव की एक मस्जिद क़े मौलवी इब्राहीम की पत्नी इसराना ओर उसकी दो बच्ची सोफिया ओर सुम्या की सोते समय हत्या की वारदात से हड़कंप मंच गया था पुरा गांव पुलिस का विरोध कर रहा था लेकिन पुलिस ने सूझ बुझ के साथ काम किया और मात्र 6 घंटे में ही ट्रिपल मर्डर का खुलासा कर दिया।
यह भी पढ़े : एक और जेन-जी आंदोलन! युवाओं के समर्थन में उतरे सैनिक, प्रदर्शनकारियों ने संभाला ऐतिहासिक ‘13 मई चौक’