
लखनऊ : बाढ़ का पानी कम होते ही विद्युत आपूर्ति को प्राथमिकता पर बहाल किया जाए जिससे जनजीवन सामान्य हो सके। बाढ़ के जिलों में विद्युत विभाग द्वारा एक विशेष कंट्रोल रूम की स्थापना कर उन्हें अलर्ट मोड में रखा जाए। नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री ए.के.शर्मा की अध्यक्षता में बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों की समीक्षा में ऊर्जा विभाग द्वारा किये जा रहे कार्यों को लेकर अधिकारियों को निर्देश दिये।
उन्होंने कहा कि अत्यधिक वर्षा को देखते हुए तराई क्षेत्र के जिलों में विद्युत आपूर्ति को लेकर विशेष नजर रखी जाये। विद्युत विभाग के सभी अधिकारी,कर्मचारी मुख्यालय नहीं छोड़ेंगे और मुख्यालय कार्यस्थल पर ही निवास करेंगे। उन्होंने कड़ी चेतावनी देते हुए कहा कि इस दौरान यदि कोई भी अधिकारी,कर्मचारी मुख्यालय एवं कार्यस्थल से अनुपस्थित पाया गया तो उसके विरुद्ध कठोर अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी।
बाढ़ जैसी आपदा में हमारी प्रशासनिक सजगता और संवेदनशीलता ही जनता को राहत पहुंचाने का सबसे बड़ा माध्यम है। हमें जन अपेक्षाओं पर खरा उतरते हुए समर्पित भाव से कार्य करते हुए बाढ़ प्रबंधन का एक अनुकरणीय मॉडल प्रस्तुत करना है। सरकार की ओर से हर आवश्यक सहयोग तत्काल उपलब्ध कराया जाएगा। बैठक के दौरान यूपीपीसीएल चेयरमैन पीयूष गोयल, प्रबंध निदेशक पंकज कुमार सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
ये भी पढ़ें: बस्ती : रिश में टूटा बिजली का तार, करंट से पशु की मौत गांव में हड़कंप
गाजीपुर : फर्जी हस्ताक्षर के आरोप में मुख्तार अंसारी का बेटा उमर अंसारी गिरफ्तार











