UP के चर्चित “IAS अभिषेक सिंह” का इस्तीफा हुआ स्वीकार ,अब लोकसभा चुनाव लड़ने की तैयारी

यूपी के चर्चित IAS अभिषेक सिंह ने पिछले साल अक्‍टूबर में इस्‍तीफा दे दिया था। जिसे करीब पांच महीने के बाद केंद्र सरकार से मंजूरी मिल गयी है अभिषेक सिंह की पत्नी दुर्गा शक्ति नागपाल इस समय बांदा की डीएम हैं।अभिषेक सिंह ने जौनपुर सीट से लोकसभा चुनाव लड़ने के लिए इस्तीफा दिया था इसके साथ ही उन्हें कई फिल्‍मों और म्‍यूजिक वीडियो में भी देखा जा चूका है अभिषेक सिंह का करियर हमेशा विवादों में रहा।

लंबी गैरहाजिरी के कारण वह फरवरी, 2023 से सस्‍पेंड भी चल रहे थे। वो अक्सर ही अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर राजनेताओं और फिल्मी हस्तियों के साथ फोटो शेयर करते रहते हैं। अभिषेक सिंह पिछले कई महीनों से जौनपुर जिले में राजनीतिक रूप से काफी सक्रिय हैं. उन्होंने जिले को लोगों के लिए मुफ्त में अयोध्या धाम की यात्रा शुरू की. इसके पहले उन्होंने पिछले साल जौनपुर में एक भव्य संगीत कार्यक्रम कराया था. इस कार्यक्रम में हनी सिंह, सुनील शेट्टी समेत कई बॉलीवुड और भोजपुरी स्टार्स शामिल हुए थे.

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

दो साल पहले 6 करोड़ का बना पुल हुआ जमींदोज जलभराव बना बच्चों की पढ़ाई में बाधा संगीता बिजलानी की बर्थडे पार्टी में पहुंचे अर्जुन बिजली 3 घंटे ही आ रही… मंत्री बोले- बोलो जय सिया राम बद्रीनाथ मंदिर गेट पर फोटो को लेकर श्रद्धालुओं में भिड़ंत