महराजगंज पुलिस में बड़ा फेरबदल : चार चौकी प्रभारी समेत 22 पुलिसकर्मियों का तबादला


महराजगंज : पुलिस अधीक्षक सोमेंद्र मीणा ने कानून-व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए गुरुवार को एक महत्वपूर्ण प्रशासनिक निर्णय लेते हुए 4 चौकी प्रभारियों समेत कुल 22 पुलिसकर्मियों का तबादला किया है। इस फेरबदल को जिले में अपराध नियंत्रण और प्रभावी पुलिसिंग के लिहाज से अहम माना जा रहा है

दैनिक भास्कर नगर संवाददाता को मिली जानकारी के अनुसार, तबादलों में जिन प्रमुख चौकी प्रभारियों को नई जिम्मेदारी सौंपी गई है, उनमें चौकी प्रभारी अशोक गिरी, रमेश वरुण, अखिलेश यादव और शाहिद सिद्दीकी का नाम शामिल है। अशोक गिरी, जो अब तक सिसवा मुंशी चौकी के प्रभारी थे, उन्हें घुघली भेजा गया है। रमेश वरुण को सिसवा मुंशी चौकी का प्रभारी बनाया गया है। अखिलेश यादव को कलेक्ट्रेट चौकी प्रभारी नियुक्त किया गया है। शाहिद सिद्दीकी, जो पहले आईटीएम में तैनात थे, उन्हें सदर कोतवाली स्थानांतरित किया गया है।

इसके अलावा पांच उपनिरीक्षक और अन्य पुलिसकर्मियों को भी विभिन्न थानों व चौकियों में नई तैनाती दी गई है। यह कदम लंबे समय से एक ही स्थान पर जमे पुलिसकर्मियों के स्थानांतरण की नीति के तहत उठाया गया है।

एसपी सोमेंद्र मीणा ने स्पष्ट किया कि ये स्थानांतरण पुलिसिंग में नई ऊर्जा और निष्पक्षता लाने के उद्देश्य से किए गए हैं, जिससे जनता को बेहतर सेवा मिल सके और कानून-व्यवस्था को और अधिक मजबूत किया जा सके।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें