भास्कर समाचार सेवा
इटावा। जिला प्रोबेशन अधिकारी सूरज सिंह के निर्देशन तथा बाल संरक्षण अधिकारी सोहन गुप्ता की अगुवाई में धीरेन्द्र बहादुर यादव प्रभारी एएचटीओ एवं उनकी टीम के साथ भीख मांगने, कूड़ा बीनने वाले एवं बाल श्रम करने वाले बच्चों का रेस्क्यू अभियान थाना फ्रेन्ड्स कॉलोनी से शुरू कर चलाया गया जिसमें तीन बच्चों को बाल श्रम करते हुए रेस्क्यू किया गया है। प्रभारी एएचटीओ टीम के द्वारा न्यायपीठ बाल कल्याण समिति इटावा के समक्ष देखरेख एवं संरक्षण की व्यवस्था हेतु जैविक संरक्षक के साथ उपस्थित होने हेतु निर्देशित किया गया। उक्त अभियान रेलवे स्टेशन, बस स्टेशन, रामगंज चौराहा, कटरा सेवा कली, मकसूदपुरा, सब्जी गल्ला मण्डी एवं नौरंगाबाद चौराहा पर चलाया गया था।