महराजगंज में गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया गया। जिलाधिकारी कार्यालय से लेकर पुलिस लाइन, शिक्षण संस्थानों तक, हर जगह इस दिन को गर्व और उल्लास के साथ मनाया गया। जिलाधिकारी अनुनय झा ने जिलाधिकारी कार्यालय पर झंडा फहराया, जबकि पुलिस लाइन में वित्त मंत्री पंकज चौधरी ने ध्वजारोहण किया।
भिटौली बाजार स्थित श्री शिव जपत सिंह जनता इंटर कॉलेज में विद्यालय के प्रबंधक शरद कुमार सिंह ने ध्वजारोहण किया। वहीं बृजमनगंज स्थित लॉर्ड कृष्णा पीजी कॉलेज और इंटर कॉलेज में भी गणतंत्र दिवस के अवसर पर भव्य समारोह आयोजित किया गया। इस दौरान सभी कक्षाओं के छात्र-छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भाग लिया। अभिभावकों ने भी इस कार्यक्रम का आनंद लिया और बच्चों को पुरस्कृत किया।
पीजी कॉलेज के प्राचार्य डॉ. राम सिंह और इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य सतीश चंद्र ने इस अवसर पर छात्रों को संबोधित किया। इस कार्यक्रम में विद्यालय के समस्त शिक्षक-शिक्षिकाएं, छात्र-छात्राएं और अभिभावक उपस्थित रहे।
आलमाइटी पब्लिक इंटर कॉलेज में भी गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया गया। इस कार्यक्रम में नगर पंचायत अध्यक्ष राकेश जायसवाल ने मुख्य अतिथि के रूप में कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि “आज का दिन बहुत महत्वपूर्ण है क्योंकि इसी दिन हमारा संविधान लागू हुआ था।” उन्होंने यह भी बताया कि 1947 में हमें आजादी मिल गई थी, लेकिन इसकी वास्तविकता तब सिद्ध हुई जब 1950 में हमारा संविधान लागू हुआ।
कार्यक्रम में आलमाइटी पब्लिक इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य सुनील कुमार ने गणतंत्र दिवस के महत्व पर विस्तार से प्रकाश डाला। सभी विद्यालयों में इस दिन की ऐतिहासिक और सांस्कृतिक धरोहर को सम्मान देने के साथ-साथ बच्चों को उनके योगदान के लिए सम्मानित भी किया गया।