
उन्नाव । नगर पालिका अध्यक्षा श्वेता भानू मिश्रा ने 76वें गणतंत्र दिवस पर नगर पालिका परिषद उन्नाव में ध्वजारोहण किया। ध्वजारोहण करने के पश्चात नगर पालिका अध्यक्षा ने जिला अस्पताल पहुंच कर सभी मरीजों के बीच में उपस्थित होकर फल वितरित कर सभी का स्वास्थ्य संबंधी हालचाल जाना ।
इस दौरान उन्होंने कहा की आज गणतंत्र दिवस के अवसर पर मरीजों के बीच में आकर उनकी सेवा कर बहुत ही सुखद अनुभूति हो रही है । इसके साथ ही नगर में स्थित डॉ भीम राव अंबेडकर , महात्मा गांधी,लाल बहादुर शास्त्री, चंद्रशेखर आजाद की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर नमन किया।
इस दौरान उन्होंने कहा कि देश के महानायकों के आदर्शों को अपने जीवन में आत्मसात कर उनके दिखाए पथ पर चलते हुए अपने कर्तव्यों का सभी नागरिक निष्ठापूर्वक निर्वहन करें। सभी नगर वासियों को 76वें गणतंत्र दिवस की बधाई देती हूं। इस दिन भारत ने अपना संविधान लागू कर एक संप्रभु और समृद्ध लोकतांत्रिक गणराज्य भारत के रूप में एक नई यात्रा शुरू करने का फैसला किया था। लंबे संघर्ष के बाद 15 अगस्त 1947 को देश आजाद हुआ।

भारत ने डॉ राजेंद्र प्रसाद के नेतृत्व में संविधान सभा का गठन किया। संविधान के प्रत्येक अनुच्छेद को माला के रूप में पिरोने की जिम्मेदारी बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर को दी गई, जिन्होंने 26 नवंबर 1949 को एक मसौदा संविधान सभा को सौंपा और आखिरकार 26 जनवरी 1950 को देश अपने संविधान को लागू करने में सफल हुआ।
साथ में अध्यक्षा प्रतिनिधि प्रवीण मिश्रा भानू, अधिशाषी अधिकारी संजय गौतम , सभासद दीपक दीक्षित मोनू, मीरा देवी आर्या,सुशील तिवारी गुड्डा जी,आशीष विमल जी,कुलदीप चौहान जी,मुकेश मिश्रा जी,सुनील तिवारी जी,अमित सिंह जी,राजन सिंह जी कौशल सिंह जी,चिकित्सालय स्टाफ में विनय यादव जी,हर्ष तिवारी जी,सहित नगर पालिका के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे !