सीतापुर में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया गणतंत्र दिवस

सीतापुर । गणतंत्र दिवस बड़े ही  धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।कस्बे के बड़े चौराहे पर मुन्नू लाल स्मारक पर पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष जितेंद्र यादव ने धवजा रोहण किया।इस मौके पर महादेव मेमोरियल स्कूल के बच्चों ने देशभक्ति की झांकी और प्रभातफेरी निकाली गयी।तहसील प्रांगण में  उपजिलाधिकारी मनीष कुमार ने ध्वजारोहण किया वही पूर्व विधायक महेंद्र सिंह यादव ने अपने महमुदबाद रोड स्थित कार्यालय पर झंडा फहराया ।

इसी क्रम में नगर पालिका कार्यालय पर नगर पालिका कार्यक्रम पर नगर पालिका अध्यक्ष पुष्पू जायसवाल ने ध्वजा रोहण किया। विकास खण्ड कार्यालय में बीडीओ काजल रावत ने सेकसरिया शुगर फैक्ट्री में मुख्य अधिशासी आर सी सिंघल ने ध्वजारोहण किया वन रेंज कार्यालय पर वन क्षेत्राधिकारी कमाल अहमद सिद्दीकी ने ध्वजारोहण किया।

बिसवां समुदाययिक स्वास्थ्य केंद्र में अधीक्षक डॉ अमित कपूर ने ध्वजारोहण किया इस मौके पर डॉ सुमित मेहरोत्रा और समस्त स्वास्थ कर्मी उपस्थित् रहे।उन्होंने बताया कि शासन की मंशानुरूप 22 जनवरी से सीएचसी परिसर को सजाया गया है दीप प्रज्वलित किये गए और मंदिर सुंदर कांड का पाठ किया गया।

केन यूनियन में सचिव आर बी अम्बेडकर ने ध्वजारोहण किया।सेंट जेवियर्स स्कूल में कालेज प्रिंसिपल डॉ मंजू सिंह शिकरवार ने ध्वजारोहण कर बच्चो को देश के स्वतंत्रता संग्राम और गणतंत्र स्थापना के विषय पर व्यापक चर्चा की।

 जबकी बिसवां कोतवाली में प्रभारी निरीक्षक अनिल सिंह  ने ध्वजारोहण रोहण किया।सरस्वती बालिका इंटर कालेज में समाजसेवी रेनू मेहरोत्रा ने ध्वजारोहण रोहण किया इस मौके पर  प्रधानचार्य अल्पना अवस्थी निधि सिंघल मौजूद रहे।इसके अलावा अतिरिक्त सभी सरकारी तथा गैरसरकारी स्कूलों में भी झंडा फहराया गया तथा विविध सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया जिनमें  एल्पिश ग्लोबल स्कूल, बडस एंड ब्लाजम, सरस्वती शिशु मंदिर, फ्यूचर होप स्कूल, बीपीएस ओपेन हार्ट, इत्यादि में ध्वजा रोहण के उपरांत सांस्कृतिक  कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें