फतेहपुर : शौचालयों के धनराशि गबन की रिपोर्ट डीपीआरओ के टेबल पर फंसी

दैनिक भास्कर ब्यूरो

फतेहपुर । बकेवर देवमई विकासखंड के जरारा ग्राम पंचायत के ग्रामीणों ने शौचालय में हेरा फेरी व रुपये डकारने का आरोप पूर्व प्रधान अरुण व पूर्व ग्राम पंचायत सचिव बलराम शर्मा पर लगाये थे जिसको दैनिक भास्कर अखबार ने प्रमुखता से प्रकाशित किया था। डीपीआरओ उपेन्द्रराज ने मामले पर संज्ञान लेते हुए निष्पक्ष जांच के आदेश दिए थे। मुख्य जांच अधिकारी एडीपीआरओ राजेन्द्र प्रताप सिंह को जांच का जिम्मा सौंपा गया था। जांच अधिकारी ने मौके पर जाकर लोगो के बयान भी दर्ज किए और समस्या को जांचा परखा।

जांच की रिपोर्ट का ग्रामीणों को इंतजार

लेकिन आरोपितों के खिलाफ किसी प्रकार की कोई कार्यवाही नहीं की। ग्रामीणों का कहना है कि हम लोगो का जो पैसा प्रधान और सचिव डकार गए थे उस पर कोई कार्रवाई नहीं हुई। पहले जांच में लंबा वक्त लगा। अब होने के बावजूद दोषियों के खिलाफ कोई कार्यवाही नही की जा रही है। इस बाबत एडीपीआरओ ने बताया कि जांच रिपोर्ट डीपीआरओ को सौंप दी गई है अब उन्ही को कार्यवाही करने का निर्णय लेना है। इस संदर्भ में डीपीआरओ को कॉल किया गया तो उन्होंने फोन उठाना मुनासिब नही समझा।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें