तत्कालीन सहायक लेखाकार और तत्कालीन बीडीओ के विरुद्ध वित्तीय अनियमितता में रिपोर्ट दर्ज, सहायक लेखाकार गिरफ्तार, चालान

भास्कर समाचार सेवा

कोतवाली देहात :जिलाधिकारी के आदेश पर बीडीओ ऋषिपाल सिंह ने तत्कालीन सहायक लेखाकार और तत्कालीन बीडीओ के विरुद्ध मनरेगा प्रशासनिक मद में की गई वित्तीय अनियमितता 1077154 रुपये गबन करने का मुकदमा दर्ज कराया हैं। पुलिस ने मुकदमा दर्ज करने के बाद नामजद सहायक लेखाकार को गिरफ्तार कर संबंधित धाराओ में चालान कर दिया हैं।जिला संतकबीर नगर में जिला ग्राम्य विकास अधिकारी के पद पर तैनात संजय कुमार नायक ने ब्लाक कोतवाली देहात में कार्यक्रम अधिकारी (बीडीओ) के पद पर तैनाती के दौरान वर्तमान में ब्लाक जलीलपुर में तैनात मनरेगा सहायक लेखाकार इसरार अहमद के साथ मिलकर मनरेगा प्रशासनिक मद की 1077154 धनराशि का भिन्न-भिन्न तरीके से दुर्विनियोग गबन पाया गया। सरकारी धनराशि के दुरुपयोग की जांच हेतु उपायुक्त (श्रम रोजगार), अग्रणी जिला प्रबंधक (पीएनबी), लेखाधिकारी जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी बिजनौर की तीन सदस्यीय समिति गठित की गयी थी।समिति की जांच में वित्तीय अनियमितता गबन सामने आया। जांच समिति ने अपनी रिपोर्ट जिलाधिकारी के समक्ष प्रस्तुत की गई। जिलाधिकारी ने जांच समिति की रिपोर्ट पर बीडीओ कोतवाली देहात ऋषिपाल सिंह को तत्कालीन बीडीओ और सहायक लेखाकार के विरूद्र मुकदमा दर्ज कराने के आदेश पारित किए। जिलाधिकारी के आदेश पर बीडीओ ऋषिपाल सिंह ने तत्कालीन बीडीओ संजय कुमार नायक और सहायक लेखाकार इसरार अहमद के विरुद्ध संबंधित धाराओ में थाना कोतवाली देहात में मुकदमा दर्ज करा दिया हैं।पुलिस ने मुकदमा दर्ज करने के बाद मनरेगा योजनान्तर्गत प्रशासनिक मद की शासकीय धनराशि दुर्विनियोग गबन के आरोपित सहायक लेखाकारइसरार अहमद का संबंधित धाराओ में चालान कर दिया हैं।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

दीपिका चिखलिया बन सकती थीं ‘राम तेरी गंगा मैली’ की हीरोइन, लेकिन किस्मत ने बनाया ‘सीता’ MS Dhoni बोले : मुझे जवाब देने की जरूरत नहीं, मेरी फैन फॉलोइंग ही काफी है साई सुदर्शन ने जड़ा धमाका, टी-20 में बिना जीरो आउट हुए बनाए सबसे ज्यादा रन सेना के नये कमांडर होंगे एयर मार्शल नर्मदेश्वर तिवारी भारत से अधूरे इलाज के बाद लौटे पाकिस्तानी किशोर की गुहार, बोला- पीएम मोदी मेरी मां को कराची लौटने दें