रिपोर्ट : गत वर्ष की तुलना में इस वर्ष दीपावली पर 43 प्रतिशत कम हुआ वायु प्रदूषण

गत वर्ष दीपावली पर वायु गुणवत्ता सूचकांक का औसत 309 पाया गया था, इस वर्ष दीपावली पर यह घटकर 176 ही रहा

भोपाल । नगर निगम, भोपाल द्वारा शहर को प्रदूषण मुक्त रखने और वायु गुणवत्ता में सुधार हेतु निरंतर कार्यवाही की जा रही है साथ ही समय-समय पर अभिनव प्रयोग@नवाचार भी किए जाते हैं जिसके परिणामस्वरूप शहर के पर्यावरण एवं वायु गुणवत्ता में निरंतर सुधार हो रहा है। इस वर्ष दीपावली पर्व पर नगर निगम के दलों द्वारा गत रात्रि लगातार 21 सीवेज क्लीनिंग वाहनों पर लगाये गये स्प्रिलिंकर्स के माध्यम से लगातार पानी का छिड़काव किया गया जिससे वायु गुणवत्ता सूचकांक 176 रहा जो गत वर्ष दीपावली की रात्रि को दर्ज किये गये वायु गुणवत्ता सूचकांक 309 से लगभग 133 अंक अर्थात 43 प्रतिशत कम रहा।

निगम आयुक्त हरेंद्र नारायन द्वारा शहर की स्वच्छता एवं पर्यावरण संरक्षण तथा वायु गुणवत्ता में सुधार हेतु बेहतर से बेहतर कार्य करने संबंधी निर्देशों के परिपालन में निगम के सीवेज प्रकोष्ठ द्वारा 21 सीवेज क्लीनिंग मशीनों को वाटर स्प्रिलिंकर्स में परिवर्तित कर दशहरा एवं धनतेरस पर किये गये सफल प्रयोग के उपरांत इस वर्ष दीपावली पर शहर के प्रमुख चैराहों एवं मुख्य स्थानों पर पानी का छिड़काव किया गया। निगम द्वारा किये गये प्रयासों के कारण वायु गुणवत्ता की मॉनीटरिंग हेतु स्थापित टी.टी. नगर मॉनीटरिंग स्टेशन पर गत रात्रि वायु गुणवत्ता सूचकांक 168 पाई गई जो गत वर्ष दर्ज की गई रीडिंग 310 की तुलना में 46 प्रतिशत कम हुआ। इसी प्रकार कलेक्ट्रेट मॉनीटरिंग स्टेशन पर रीडिंग 140 दर्ज की गई जो गत वर्ष दर्ज की गई रीडिंग 313 की तुलना में 55 प्रतिशत कम पाई गई तथा पर्यावरण परिसर स्टेशन पर रीडिंग 221 पाई गई जो गत वर्ष दर्ज की गई रीडिंग 304 की तुलना में 27 प्रतिशत कम रहा। गत वर्ष दीपावली पर दर्ज की गई औसत रीडिंग 309 के मुकाबले में इस वर्ष 176 पाई गई। इस तरह शहर की वायु गुणवत्ता में गत वर्ष की अपेक्षा 43 प्रतिशत का सुधार हुआ है। निगम द्वारा इस प्रकार के प्रयास निरंतर जारी रहेंगे।

निगम के सीवेज प्रकोष्ठ द्वारा 21 सीवेज क्लीनिंग मशीनों के माध्यम से लगभग 40 फिट ऊंचाई तक प्रमुख चैराहों व मुख्य स्थानों आदि पर पानी का छिड़काव किया जिससे सूक्ष्म धूल कण व अन्य प्रदूषण फैलाने वाले कण हवा में तैर नहीं सके और वायु गुणवत्ता में सुधार हुआ।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें