
- प्रधानमंत्री नरेन्द्र माेदी शुक्रवार काे चेन्नई में करेंगे बड़ी जनसभाप्रधानमंत्री के दाैरे से पहले पलानीस्वामी से मिले राज्य प्रभारी गाेयल
चेन्नई। भारतीय जनता पार्टी के तमिलनाडु विधानसभा चुनाव प्रभारी व केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि तमिलनाडु के उपमुख्यमंत्री उदयनिधि स्टालिन के राष्ट्र विरोधी व घृणास्पद भाषण की उच्च न्यायालय ने निंदा की है। इसलिए विभाजन को बढ़ावा देने वाले उदयनिधि स्टालिन को उनके पद से हटाया जाना चाहिए।
केंद्रीय मंत्री गाेयल यहां पत्रकाराें से वार्ता कर रहे थे। इससे पहले केंद्रीय मंत्री गाेयल गुुरुवार काे एआईएडीएमके के महासचिव एडप्पाडी के. पलानीस्वामी से मिलने चेन्नई के ग्रीनवे रोड स्थित उनके आवास पर पहुंचे थे। उन्हाेंने पलानीस्वामी के साथ नाश्ता भी किया। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के शुक्रवार काे चेन्नई के दाैरे से पूर्व तमिलनाडु विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा के चुनाव प्रभारी पीयूष गोयल की यह मुलाकात बहुत महत्वपूर्ण मानी जा रही है।
एआईएडीएमके के नेता से मुलाकात के बाद केंद्रीय मंत्री पीयूष गाेयल ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन भ्रष्ट डीएमके सरकार को सत्ता से बाहर कर अपनी सरकार बनाएगा। डीएमके शासन में भ्रष्टाचार के अलावा कुछ भी नहीं हुआ है। यह बात समाज के सभी वर्गों ने समझ ली है। विकास के विरोध में खड़ी डीएमके सरकार ने जनकल्याण के लिए कुछ भी नहीं किया। डीएमके के पारिवारिक शासन में किसान, महिलाएं और युवा बुरी तरह प्रभावित हुए हैं।
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि बुधवार काे उच्च न्यायालय ने डीएमके सरकार के उपमुख्यमंत्री उदयनिधि स्टालिन के राष्ट्र विरोधी घृणास्पद भाषण की कड़ी निंदा की थी। ऐसे में मुख्यमंत्री स्टालिन को उन्हें उनके पद से बर्खास्त कर देना चाहिए। गाेयल ने कहा कि उदयनिधि का बयान तमिलनाडु में विभाजन को बढ़ावा देने और विभिन्न समुदायों के बीच दरार पैदा करने वाला है।
केंद्रीय मंत्री गाेयल ने कहा कि इस साल जब राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन सरकार बनाएगा, तब तमिलनाडु अभूतपूर्व विकास की राह पर अग्रसर होगा। तमिल संस्कृति और तमिल भाषा की महानता को संरक्षित रखते हुए हम तमिलनाडु को देश का नंबर वन राज्य बनाएंगे।
उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र माेदी शुक्रवार काे चेन्नई पहुंच रहे हैं। वे यहां एक जनसभा काे संबाेधित करेंगे। इस जनसभा में एआईएडीएमके के महासचिव सहित राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन के कई प्रमुख नेता माैजूद रहेंगे।










