किसानों के मसीहा चौधरी चरण सिंह को याद कर उनके आदर्शों पर चलने का संकल्प लिया

भास्कर समाचार सेवा
बिजनौर।आर जे पी इंटर कॉलेज बिजनौर में शिक्षकों एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारियों ने प्रधानाचार्य कैप्टन बिशनलाल के साथ मिलकर पूर्व प्रधानमंत्री तथा किसान नेता चौधरी चरण सिंह के जन्म दिवस को किसान दिवस के रुप में मनाया।
इस अवसर पर प्रधानाचार्य सहित सभी उपस्थित शिक्षकों तथा कर्मचारियों ने चौधरी चरण सिंह के चित्र पर माल्यार्पण किया। प्रधानाचार्य कैप्टन बिशनलाल ने कहा कि चौधरी चरण सिंह जमीन से जुड़े हुए एक ऐसे नेता थे जिन्होंने भारतीय किसान को खुशहाल देखने के लिए हमेशा प्रयास किए। वे आजीवन किसानों मजदूरों , दबे कुचले लोगों के हित के लिए हमेशा लड़ते रहे। हमें चौधरी चरण सिंह के जीवन से शिक्षा लेकर समाज के निम्न स्तर के लोगों के लिए सदैव कुछ अच्छा करने का प्रयास करते रहना चाहिए। इस अवसर पर उप प्रधानाचार्य गय्युर आसिफ, एसपी गंगवार, सुधांशु कुमार वत्स, अतुल रस्तोगी, सुधीर कुमार, बृजेश कुमार, सुभाष ,बाबू नरेंद्र कुमार, तेजपाल सिंह, अतुल रस्तोगी, डॉ सुनील बाबू, बालेश कुमार, चंद्रहास सिंह, करण वीर सिंह, भूपेंद्र चौधरी, मीना सिंह, रश्मि चौहान, रेशू शर्मा, लक्षेश कुमार, भोलानाथ, विनीत कुमार, मोहम्मद अनस, वाजिद हूसैन, नरेश कुमार, जितेंद्र पाल, जयप्रकाश पटेल आदि शिक्षक उपस्थित रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

दो साल पहले 6 करोड़ का बना पुल हुआ जमींदोज जलभराव बना बच्चों की पढ़ाई में बाधा संगीता बिजलानी की बर्थडे पार्टी में पहुंचे अर्जुन बिजली 3 घंटे ही आ रही… मंत्री बोले- बोलो जय सिया राम बद्रीनाथ मंदिर गेट पर फोटो को लेकर श्रद्धालुओं में भिड़ंत