
जितेंद्र कुंडू
मुरादनगर। त्यौहारों के मद्देनजर एएसपी आकाश पटेल ने थाने में धर्मगुरुओं की शांति समिति की बैठक की। जिसमें एएसपी आकाश पटेल थाना प्रभारी सतीश कुमार सहित पुलिस कर्मी मौजूद धर्मगुरूव गणमान्य लोग मौजूद रहे। रहे। इस अवसर एएसपी आकाश पटेल ने कहा कि त्यौहार पर नगर में शांति व्यवस्था बनाए ऱखने की जिम्मेदारी पुलिस के साथ आप सभी की भी है। सोशल साइट की वीडियो व कमेंट पर ध्यान नहीं दे। यदि को आपत्ति जनक वीडियो है तो उसकी जानकारी पुलिस को दे। धार्मिक कार्यक्रम व शोभायात्रा के आयोजन की अनुमति लेकर ही आयोजित करे।कार्यक्रम के आयोजक शपथ पत्र देगें। जिसमें आयोजक जिम्मेदारी होगी। भडकाऊ नारेबाजी व लाउडस्पीकर नहीं बजाए। धार्मिक स्थल पर लगे। लाउडस्पीकर की आवाज नियमानुसार रखे। तेज अवाज में नहीं बजाए। धार्मिक स्थल पर नए लाउडस्पीकर लगाने की अनुमति प्रशासन से लेकर लगाए। थाना प्रभारी सतीश कुमार ने कहा कि असामाजिक तत्वों की सूचना पुलिस को तुंरत दे । ताकि पुलिस समय पर कार्यवाही करे सके। पुलिस ने थाने के अंतर्गत आने वाले करीब 150 मंदिर व 200 मस्जिदों की सूची तैयार की है। पुलिस सभी की निगरानी करेगी।











