साइबर ठगी के शिकार लोगों को राहत: पुलिस ने 11 मामलों में 6.02 लाख रुपए कराए वापस

  • ग्यारह पीड़ितों को दफ्तर बुलाकर एसपी ने वापस किये रुपये

पडरौना, कुशीनगर। साइबर सेल के प्रयासों की बदौलत एसपी कुशीनगर संतोष कुमार मिश्र ने जिले के ग्यारह व्यक्तियों से साइबर क्राइम के जरिये ठगी कर हड़पे गए 6.02 लाख रुपयों को साइबर ठगों के जबड़े से निकालकर वापस कराया। पीड़ितों ने एसपी व साइबर सेल की टीम के प्रति बहुत बहुत साधुवाद ज्ञापित किया।

एसपी संतोष कुमार मिश्रा के निर्देशन में चलाये जा रहे साइबर फ्राड से पीडितो आम जन मानस के प्रार्थना पत्रो के निस्तारण अभियान के तहत साइबर क्राइम सेल कुशीनगर द्वारा कुल 6,02,120/- रु0 ( छः लाख दो हजार एक सौ बीस रुपया ) त्वरित कार्यवाही करते हुए अलग-अलग कुल 11 पीड़ितों के खाते में वापस कराये गए । अपराध कारित किये जाने के तरीकों के बारे में पुलिस की पूछताछ में बताया गया कि पीडितों को साइबर ठगों द्वारा होली त्यौहारों के आड़ में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लालच देकर फ्राड करना तथा फेक लिंक को क्लिक करने पर आवेदकों के साथ फ्रॉड होना, पर्सनल डाटा हैक करके ऑनलाइन फ्रॉड किया जाता है। एसपी श्री मिश्र ने बताया किसाइबर फ्राड से पीड़ित से सम्बन्धित उनके खातो में ऑनालाइन रुपया रिफण्ड कराया गया।

जिसका विवरण निम्न है। राकेश कुमार चतुर्वेदी पुत्र सत्यनारायण चतुर्वेदी पता- मोरवन पो0- माधोपुर बुजुर्ग थाना- तमकुहीराज 20000/-,अंकुर गुप्ता पता- कसया जनपद- कुशीनगर 300000/,आशुतोष शर्मा पता- गोला बाजार थाना- कसया जनपद- कुशीनगर 54200/, मो0 अन्सारी पता- दुर्गवलिया साखोपार थाना- कसया जनपद- कुशीनगर 60000, राज मोहम्मद पता- बड़े पिपरी थाना कसया जनपद कुशीनगर 1050/, शिवम जायसवाल पुत्र विजय जायसवाल पता- पड़रौना 44000, रविन्द्र खरवार पता- नेबुआ नौरंगिया 15000/ सुमन यादव पुत्र चन्देश्वरी सिंह पता किन्नर पट्टी थाना जटहा बाजार , 85000/अंगद पुत्र चुम्मन पता बरवा रतन थाना बरवा पट्टी , 200/ओमप्रकाश सिंह पता भैंसही थाना अहिरौली बाजार 5000/- रु0 व रामविलास प्रसाद अधार छपरा पो0.दान्दोपुर थाना को0 पडरौना.17670/। ये पीड़ित प्रार्थी अपने प्रार्थना पत्र के साथ पुलिस अधीक्षक कुशीनगर के समक्ष प्रस्तुत हुए थे।

उपरोक्त सभी पीडितो से अलग-अलग दिनांक व समय में साइबर फ्राड के माध्यम से ऑनलाइन वित्तीय फ्राड किया गया था। जिसके सम्बन्ध में पुलिस अधीक्षक कुशीनगर द्वारा दिये गये निर्देश के अनुपालन में साइबर क्राइम सेल कुशीनगर टीम द्वारा ये रुपये वापस कराए गए। इस सफलता में इंस्पेक्टर मनोज कुमार पन्त- साइबर क्राइम सेल, हे0का0 विजय चौधरी- साइबर क्राइम सेल,का0 प्रशान्त कुमार मिश्रा- साइबर क्राइम सेल, का0 अखिलेश कुमार गुप्ता- साइबर क्राइम सेल व का0 अमित कुमार गुप्ता- साइबर क्राइम सेल का योगदान अहम रहा।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

मुखवा में पीएम मोदी ने की गंगा पूजा अंसल एपीआई पर कार्रवाई : पिता – पुत्र समेत 5 पर मुकदमा दर्ज ट्रंप ने भारत , चीन समेत देशों पर उच्च शुल्क लगाने का किया ऐलान परिजनों ने कहा – सचिन तो सिर्फ मोहरा , कत्ल के पीछे कोई ओर रूम पर चलो नहीं तो नौकरी छोड़ : नर्सिंग ऑफिसर की पिटाई