
LPG Gas Cylinder price: देश में एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमतों में एक बार फिर बदलाव किया गया है. ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने 19 किलोग्राम वाले कॉमर्शियल सिलेंडर के दामों में 51 रुपये तक की कमी की है. नई दरें 1 सितंबर 2025 से प्रभावी होंगी.
नई कीमतों के अनुसार, राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में 19 किलो वाला कॉमर्शियल गैस सिलेंडर अब 1,580 रुपये में मिलेगा. इससे पहले इसकी खुदरा कीमत 1,631.50 रुपये थी. यानी उपभोक्ताओं को अब प्रति सिलेंडर 51.50 रुपये की राहत मिलेगी. यह कटौती केवल व्यावसायिक गैस सिलेंडरों पर लागू है. घरेलू रसोई गैस की कीमतों में फिलहाल कोई बदलाव नहीं किया गया है.
जनवरी से लगातार घटते दाम
अगर पूरे साल की कीमतों पर नज़र डालें तो मार्च को छोड़कर लगभग हर महीने कॉमर्शियल गैस सिलेंडर सस्ता हुआ है.
जनवरी 2025: 14.50 रुपये की कमी
फरवरी 2025: 7 रुपये की कटौती
मार्च 2025: 6 रुपये की मामूली बढ़ोतरी
अप्रैल 2025: 41 रुपये की बड़ी कटौती
मई 2025: 14 रुपये की कमी
जून 2025: 24 रुपये की कटौती
जुलाई 2025: 58.50 रुपये की बड़ी राहत
अगस्त 2025: 33.50 रुपये की कमी
सितंबर 2025: अब 51 रुपये तक की नई कटौती
इस तरह, जनवरी से सितंबर तक लगभग हर महीने गैस की कीमतों में कमी हुई है, जिससे होटल, रेस्तरां और ढाबों जैसे व्यवसायिक उपभोक्ताओं को लगातार राहत मिली है.
कारोबारियों को मिलेगी राहत
विशेषज्ञों का कहना है कि कॉमर्शियल गैस सिलेंडरों की कीमतों में लगातार हो रही कमी से छोटे-बड़े रेस्तरां और फूड बिज़नेस को फायदा होगा. ईंधन लागत घटने से उनके मुनाफे पर सकारात्मक असर पड़ सकता है. वहीं, आम उपभोक्ताओं के लिए घरेलू सिलेंडरों की कीमतें जस की तस बनी हुई हैं, लेकिन उम्मीद जताई जा रही है कि वैश्विक बाजार में एलपीजी की कीमतें स्थिर रहने पर घरेलू सिलेंडरों में भी राहत मिल सकती है.
कंपनियों के अनुसार, ये कटौतियां अंतरराष्ट्रीय बाजार में एलपीजी की कीमतों और परिवहन लागत में आई गिरावट के कारण की जा रही हैं. इससे पहले भी तेल विपणन कंपनियां हर महीने की पहली तारीख को कीमतों में संशोधन करती रही हैं.