दिल्ली-NCR को गर्मी से राहत : IMD का येलो अलर्ट, आंधी-बारिश की संभावना

Delhi-NCR Weather: दिल्ली-एनसीआर समेत उत्तर भारत में बीते कुछ दिनों से गर्मी से राहत मिली है. बारिश और तेज हवाएं चल रही हैं, जिससे मौसम सुहाना बना हुआ है. इस दौरान धूप भी निकल रही है, लेकिन हवाएं चलने से गर्मी कम लग रही है. मौसम विभाग का कहना है कि इस पूरे सप्ताह लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिलती रहेगी. उन्हें झुलसाने वाली गर्मी का सामना नहीं करना पड़ेगा.

मौसम विभाग ने बताया कि सोमवार 5 मई को देश के कई राज्यों में बारिश और आंधी चलने की संभावना है. गाजियाबाद, नोएडा, गुरुग्राम में भी मौसम का मिजाज ऐसा ही बना रहेगा. यूपी, हरियाणा, पंजाब, राजस्थान, बिहार सहित कई हिस्सों में धूप और बादल की आंख-मिचौली देखने को मिलेगी. इस दौरान हल्की से मध्यम बारिश होने की चेतावनी जारी की गई है.

दिल्ली में बारिश का अलर्ट

दिल्ली-एनसीआर में मौसम सुहाना बना हुआ है. रविवार की सुबह तेज धूप के साथ हुई, लेकिन पूरे दिन आंशिक रूप से बादल छाए रहे. पिछले कई दिनों से बारिश हो रही है, जिससे दिल्ली वालों को गर्मी की मार नहीं झेलनी पड़ रही है. सोमवार को राजधानी में तेज के साथ हल्की बारिश होने की संभावना है. इसलिए मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है. हल्के बादलों की आवाजाही जारी रहेगी. कई हिस्सों में बूंदाबांदी का सिलसिला जारी रहेगा. इस दौरान हवा स्पीड 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे हो सकती है.

दिल्ली में आज अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 22 से 23 डिग्री रह सकता है. अभी 8 मई तक लगातार रुक-रुक कर बारिश होने का अनुमान है. 6,7 और 8 मई को हल्की बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. वहीं 9 और 10 मई तक बादल छाए रहेंगे. बीते दिनों बारिश के एनसीआर के कई इलाकों में जलभराव की समस्या भी देखने को मिली, जिससे लोगों को काफी परेशानी हुई. कई क्षेत्रों में पेड़ भी गिरे.

इन राज्यों में बारिश की चेतावनी

मौसम विभाग ने आज पश्चिम बंगाल, बिहार, झारखंड, सिक्किम, हरियाणा, छत्तीसगढ़, समेत कई हिस्सों में बारिश की चेतावनी जारी की है. 6 मई को एमपी, विदर्भ, छत्तीसगढ़ में गरज के साथ बारिश हो सकती है. बिहार में 5 और 6 मई को वेस्ट और एमपी में अलग-अलग जगहों पर आंधी चल सकती है. यूपी की बात करें तो पश्चिमी यूपी में आंधी के बाद तेज बारिश और ओलावृष्टि हुई. अगले दो दिनों तक मौसम ऐसा ही रहने वाला है. पहाड़ी राज्यों में भी लगातार बारिश हो रही है.

 

 

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

दीपिका चिखलिया बन सकती थीं ‘राम तेरी गंगा मैली’ की हीरोइन, लेकिन किस्मत ने बनाया ‘सीता’ MS Dhoni बोले : मुझे जवाब देने की जरूरत नहीं, मेरी फैन फॉलोइंग ही काफी है साई सुदर्शन ने जड़ा धमाका, टी-20 में बिना जीरो आउट हुए बनाए सबसे ज्यादा रन सेना के नये कमांडर होंगे एयर मार्शल नर्मदेश्वर तिवारी भारत से अधूरे इलाज के बाद लौटे पाकिस्तानी किशोर की गुहार, बोला- पीएम मोदी मेरी मां को कराची लौटने दें