
Delhi-NCR Weather: दिल्ली-एनसीआर समेत उत्तर भारत में बीते कुछ दिनों से गर्मी से राहत मिली है. बारिश और तेज हवाएं चल रही हैं, जिससे मौसम सुहाना बना हुआ है. इस दौरान धूप भी निकल रही है, लेकिन हवाएं चलने से गर्मी कम लग रही है. मौसम विभाग का कहना है कि इस पूरे सप्ताह लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिलती रहेगी. उन्हें झुलसाने वाली गर्मी का सामना नहीं करना पड़ेगा.
मौसम विभाग ने बताया कि सोमवार 5 मई को देश के कई राज्यों में बारिश और आंधी चलने की संभावना है. गाजियाबाद, नोएडा, गुरुग्राम में भी मौसम का मिजाज ऐसा ही बना रहेगा. यूपी, हरियाणा, पंजाब, राजस्थान, बिहार सहित कई हिस्सों में धूप और बादल की आंख-मिचौली देखने को मिलेगी. इस दौरान हल्की से मध्यम बारिश होने की चेतावनी जारी की गई है.
दिल्ली में बारिश का अलर्ट
दिल्ली-एनसीआर में मौसम सुहाना बना हुआ है. रविवार की सुबह तेज धूप के साथ हुई, लेकिन पूरे दिन आंशिक रूप से बादल छाए रहे. पिछले कई दिनों से बारिश हो रही है, जिससे दिल्ली वालों को गर्मी की मार नहीं झेलनी पड़ रही है. सोमवार को राजधानी में तेज के साथ हल्की बारिश होने की संभावना है. इसलिए मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है. हल्के बादलों की आवाजाही जारी रहेगी. कई हिस्सों में बूंदाबांदी का सिलसिला जारी रहेगा. इस दौरान हवा स्पीड 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे हो सकती है.
#WATCH | Fog witnessed in Rajasthan's Mount Abu following rainfall. pic.twitter.com/CWanK6uf74
— ANI (@ANI) May 5, 2025
दिल्ली में आज अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 22 से 23 डिग्री रह सकता है. अभी 8 मई तक लगातार रुक-रुक कर बारिश होने का अनुमान है. 6,7 और 8 मई को हल्की बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. वहीं 9 और 10 मई तक बादल छाए रहेंगे. बीते दिनों बारिश के एनसीआर के कई इलाकों में जलभराव की समस्या भी देखने को मिली, जिससे लोगों को काफी परेशानी हुई. कई क्षेत्रों में पेड़ भी गिरे.
#WATCH | Waterlogging witnessed in UP's Moradabad following rainfall pic.twitter.com/1UIh0tb11y
— ANI (@ANI) May 5, 2025
इन राज्यों में बारिश की चेतावनी
मौसम विभाग ने आज पश्चिम बंगाल, बिहार, झारखंड, सिक्किम, हरियाणा, छत्तीसगढ़, समेत कई हिस्सों में बारिश की चेतावनी जारी की है. 6 मई को एमपी, विदर्भ, छत्तीसगढ़ में गरज के साथ बारिश हो सकती है. बिहार में 5 और 6 मई को वेस्ट और एमपी में अलग-अलग जगहों पर आंधी चल सकती है. यूपी की बात करें तो पश्चिमी यूपी में आंधी के बाद तेज बारिश और ओलावृष्टि हुई. अगले दो दिनों तक मौसम ऐसा ही रहने वाला है. पहाड़ी राज्यों में भी लगातार बारिश हो रही है.