
दिल्ली में आज से आयुष्मान भारत योजना का कार्यान्वयन शुरू हो गया है। इस योजना के अंतर्गत आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के परिवारों को स्वास्थ्य बीमा का लाभ मिलेगा। दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री पंकज कुमार सिंह ने रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया के बारे में जानकारी दी है।
प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत स्वास्थ्य अवसंरचना मिशन
बृहस्पतिवार को केंद्र और दिल्ली सरकार के बीच आयुष्मान भारत स्वास्थ्य अवसंरचना मिशन के कार्यान्वयन के लिए एक महत्वपूर्ण समझौते पर हस्ताक्षर होंगे। इस मिशन के तहत दिल्ली के स्वास्थ्य ढांचे को विकसित करने के लिए लगभग 2,400 करोड़ रुपये का बजट आवंटित किया गया है।
पीएम-जेएवाई के लाभार्थियों के लिए आयुष्मान कार्ड
5 अप्रैल को हुए समझौते के बाद, दिल्ली में प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (पीएमजेएवाई) के लाभार्थियों के आयुष्मान कार्ड बनाना प्रारंभ हो जाएगा। इस योजना से दिल्ली के लगभग 6.54 लाख गरीब परिवारों के करीब 30 लाख सदस्यों, 70 वर्ष से अधिक उम्र के लगभग छह लाख बुजुर्गों, आशा वर्कर और आगंनबाड़ी कार्यकर्ताओं को फायदा मिलेगा।
स्वास्थ्य बीमा की सुविधा
आयुष्मान योजना के अंतर्गत दिल्लीवासियों को 10 लाख रुपये का स्वास्थ्य बीमा प्रदान किया जाएगा। इसमें केंद्र सरकार द्वारा उपलब्ध कराए गए 5 लाख रुपये के अलावा, दिल्ली सरकार 5 लाख रुपये का अतिरिक्त स्वास्थ्य बीमा प्रदान करेगी। इस प्रकार, लगभग 36 लाख लोगों को इस योजना का लाभ मिलेगा।
आयुष्मान कार्ड के लिए आवेदन प्रक्रिया
- आवेदक पीएम-जेएवाई की आधिकारिक वेबसाइट (pmjay.gov.in) या मोबाइल ऐप पर अपनी पात्रता की जांच कर सकते हैं।
- ABHA पंजीकरण बटन पर क्लिक करें।
- पात्र व्यक्तियों को अपनी पहचान की पुष्टि के लिए आवश्यक दस्तावेज (आधार, पैनकार्ड, वोटर आईडी) जमा करने होंगे।
- आपके आवेदन की समीक्षा और स्वीकृति के बाद, आपको आपका आयुष्मान कार्ड मिलेगा।
ऑफलाइन कैसे करें आवेदन
आप अपने निकटतम CSC (कॉमन सर्विस सेंटर) पर जा सकते हैं, जहां CSC ऑपरेटर आपकी जानकारी को सत्यापित करके आवेदन पत्र भरने में सहायता करेंगे। इस योजना का उद्देश्य स्वास्थ्य सेवाओं को सुलभ बनाना और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग को बेहतर चिकित्सा सुविधा प्रदान करना है।