दिल्ली : एक सड़क एक दिन अभियान की शुरुआत, हर दिन एक सड़क का होगा कायाकल्प- सत्या शर्मा


नई दिल्ली : नगर निगम की स्थायी समिति अध्यक्ष सत्या शर्मा के नेतृत्व में विभागीय अधिकारियों द्वारा सड़कों को स्वच्छ, सुरक्षित और सुव्यवस्थित बनाने के लिए एक सड़क व एक दिन अभियान की शुरुआत की जाएगी। इस अभियान के तहत प्रतिदिन हर जोन में एक प्रमुख सड़क का समग्र कायाकल्प किया जाएगा। स्थायी समिति अध्यक्ष शर्मा द्वारा एक सड़क व एक दिन योजना का प्रस्ताव पारित कर दिया गया है।

स्थायी समिति की अध्यक्ष सत्या शर्मा ने सभी अतिरिक्त आयुक्तों और जोन उपायुक्तों को निर्देश जारी किए हैं कि अभियान को पूरी गंभीरता और प्रतिबद्धता के साथ लागू किया जाए, ताकि स्वच्छ भारत मिशन की वर्षगांठ 2 अक्तूबर से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वप्न के अनुरूप दिल्ली शहर की तस्वीर नजर आने लगे। इस अभियान को प्रभावी रूप से लागू करने के लिए निर्देश जारी किए गए हैं।

अध्यक्ष शर्मा ने कहा कि सभी जोन में एक नोडल अधिकारी की नियुक्ति की जाए, जो “एक सड़क व एक दिन” योजना के तहत कार्यों की योजना तैयार करें और उनके क्रियान्वयन की निगरानी करें। प्रत्येक जोन के अधीन आने वाली सड़कों की सूची तैयार कर प्राथमिकता के आधार पर कार्य योजना बनाई जाए। इस संदर्भ में क्षेत्रीय विधायकों और पार्षदों से सुझाव लिए जाएं, ताकि जमीनी जरूरतों के अनुसार काम हो सके।

जोनल उपायुक्तों को जवाबदेह ठहराया जाए, जो हर सप्ताह अभियान की प्रगति की रिपोर्ट आयुक्त को सौंपेंगे। इस योजना के सुनियोजित क्रियान्वयन हेतु बजट उपलब्ध कराया जाए। सभी आवश्यक संसाधनों जैसे मैकेनिकल स्वीपर्स, फॉगिंग मशीनें, पेड़ काटने के उपकरण, नई स्ट्रीट लाइटें आदि की पूर्ति सुनिश्चित की जाए। उन्होंने निर्देश दिए हैं कि प्रतिदिन हुए कायाकल्प की फोटो और प्रगति रिपोर्ट सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर साझा की जाए, ताकि पारदर्शिता बनी रहे और नागरिकों की भागीदारी भी बढ़े।

जिन सड़कों की देखरेख अन्य एजेंसियों या पीडब्लूडी के अधीन है, लेकिन सफाई का कार्य निगम विभाग करता है, उन्हें भी अभियान में शामिल किया जाए। ऐसे स्थलों पर निगम अपने अधिकार क्षेत्र में आने वाले कार्य करे और अन्य समस्याओं के लिए संबंधित विभागों को औपचारिक रूप से सूचित किया जाए।

इस अभियान में सड़क की मरम्मत, फुटपाथों का समतलीकरण व सुधार, मीडियन व किनारों की सफाई और सजावट, पेड़ों की छंटाई और ग्रिल की पेंटिंग, साइनेज की मरम्मत या प्रतिस्थापन, सड़क किनारे के कूड़े व मलबे की सफाई, स्ट्रीट लाइटों की मरम्मत और अतिक्रमण की समस्याओं पर ध्यान दिया जाए। साथ ही, बीमारियों की रोकथाम के लिए आवश्यक उपाय किए जाएं।

अध्यक्ष शर्मा ने कहा कि यह अभियान स्वच्छ भारत मिशन की भावना को और अधिक सशक्त करेगा, ताकि दिल्ली शहर को साफ-सुथरा और सुंदर बनाया जा सके।

ये भी पढ़ें:
दिल्ली : मामूली विवाद में चाकू घोंपकर हत्या, तीन नाबालिग आरोपी गिरफ्तार
https://bhaskardigital.com/delhi-murder-by-stabbing/

राजधानी दिल्ली में सफाई व्यवस्था चरमराई,लोगों में बढ़ रही है आक्रोश
https://bhaskardigital.com/collapsed-in-the-capital-delhi/

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

2006 ब्लास्ट केस में बेकसूर थे मुस्लिम – अबू आजमी फतेहपुर : नशे में धुत दारोगा ने दिखाए तेवर DJ की आवाज से भड़का हाथी कांवड़ियों पर किया हमला वडोदरा की सड़कों पर टहला मगरमच्छ, लोगों में हड़कंप दो साल पहले 6 करोड़ का बना पुल हुआ जमींदोज