24 जनवरी को गणतंत्र दिवस का रिहर्सल, 66 टुकड़ियां करेंगी परेड

भास्कर ब्यूरो

लखनऊ : कलेक्ट्रेट सभागार में 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस कार्यक्रम और 24 जनवरी को यूपी दिवस कार्यक्रम की तैयारियों की समीक्षा बैठक की गई। 24 जनवरी को फुलड्रेस रिहर्सल की जाएगी। परेड में कुल 66 टुकड़ियां भाग लेगी। इस दौरान विशेष मार्गों पर रूटों को परिवर्तित किया जाएगा।

इस बैठक में मंडलायुक्त डॉ रोशन जैकब, मुख्यमंत्री सचिव सूर्य पाल गंगवार और डीएम विशाख ने आगामी गणतंत्र दिवस के भव्य आयोजन के लिए एक महत्वपूर्ण बैठक में हिस्सी लिया। बैठक में मंडलायुक्त द्वारा उपस्थित समस्त अधिकारियों से यह अपेक्षा की गई कि इस बार के राष्ट्रीय पर्व में गत वर्ष की भांति उत्कृष्ट व गरिमामय कार्यक्रमों का आयोजन किया जाए। उन्होंने कहा है कि 26 जनवरी गणतंत्र दिवस पर होने वाले सभी कार्यक्रम रोचक, आकर्षक, प्रेरणादायक एवं शिक्षाप्रद हो। उक्त बैठक के साथ साथ मंडलायुक्त द्वारा आगामी 24 जनवरी को होने वाले यूपी दिवस कार्यक्रम की तैयारियों की भी समीक्षा की गईं।

यूपी दिवस के सम्बन्ध में निर्देश दिए गए की कार्यक्रम स्थल पर आने जाने के लिए 8 रूटों से अतिरिक्त बसों का संचालन कराया जाएगा ताकि आमजनमानस को कार्यक्रम स्थल पर पहुंचने में कोई असुविधा न होने पाए। साथ ही निर्देश दिया कि बसे कहां से मिलेगी क्या क्या पिकअप प्वाइंट होंगे इसका प्रचार प्रसार वृहद स्तर से कराया जाए। साथ ही पुलिस प्रशासन को निर्देश दिया कि कार्यक्रम स्थल पर वीआईपी के लिए अलग और आमजनमानस के लिए अलग एंट्री की व्यवस्था को सुनिश्चित किया जाए। साथ ही नगर निगम को निर्देश दिया गया कि अवध शिल्पग्राम में पर्याप्त साफ सफाई, फागिंग, पानी के टैंकर और मोबाइल शौचालय की व्यवस्था को सुनिश्चित कराया जाए।

उक्त के बाद मंडलायुक्त महोदया द्वारा आगामी 26 जनवरी के कार्यक्रम की तैयारियों की समीक्षा की गई। सचिव मा मुख्यमंत्री महोदय द्वारा बताया गया कि इस वर्ष 26 जनवरी के कार्यक्रम में 8 राज्यों के कलाकारों के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया जाएगा। मंगलवार को सभी कलाकार जनपद आ जाएंगे और 24 जनवरी को फुलड्रेस रिहर्सल की जाएगी। परेड में कुल 66 टुकड़ियां भाग लेगी।

मंडलायुक्त महोदया द्वारा निर्देश दिए गए कि परेड में समय का विशेष ध्यान रखा जाए। साथ ही नगर निगम द्वारा साफ सफाई की व्यवस्था को सुनिश्चित कराया जाए। सचिव महोदय द्वारा बताया गया कि गत वर्ष की भांति इस वर्ष भी राष्ट्रगान का प्रसारण ITMS और नगर निगम की एलईडी द्वारा लाइव रिले किया जाएगा। जिसके लिए सभी ट्रैफिक सिग्नल रेड हो जाएंगे और सभी लोग जो जहां है वहीं राष्ट्रगान के सम्मान में सावधान की मुद्रा में खड़े हो जाएंगे।

उक्त बैठक में मुख्य विकास अधिकारी, नगर आयुक्त, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व, अपर जिलाधिकारी नगर पूर्वी, अपर जिलाधिकारी नागरिक आपूर्ति, अपर जिलाधिकारी न्यायिक, अपर जिलाधिकारी भू अ, समस्त उप जिलाधिकारी, समस्त अपर नगर मजिस्ट्रेट, नगर निगम, लोक निर्माण विभाग, लखनऊ विकास प्राधिकरण सहित विभिन्न विभागीय अधिकारियों ने प्रतिभाग किया।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें