पीएम इंटर्नशिप 2025 के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, 12 मार्च तक करें आवेदन, टॉप कंपनियों में काम करने का मौका!

लखनऊ डेस्क: पीएम इंटर्नशिप 2025 के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है, और आवेदन करने की आखिरी तारीख 12 मार्च 2025 है। इच्छुक उम्मीदवार पांच इंटर्नशिप पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं। इस इंटर्नशिप के माध्यम से अभ्यर्थियों को देश की प्रमुख कंपनियों में काम करने और अपनी स्किल्स को डेवलप करने का अवसर मिलेगा। साथ ही, उन्हें हर महीने निर्धारित स्टाइपेंड भी मिलेगा।

रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया कॉरपोरेट मामलों के मंत्रालय द्वारा की जा रही है। मंत्रालय के अनुसार, चयनित इंटर्न्स को प्रति माह ₹5,000 स्टाइपेंड और ₹6,000 की एकमुश्त वित्तीय सहायता दी जाएगी। इस योजना में आवेदन करने के लिए किसी भी प्रकार की एप्लीकेशन फीस नहीं होगी।

PM Internship 2025 के लिए आवेदन कैसे करें:

  1. सबसे पहले पीएम इंटर्नशिप की आधिकारिक वेबसाइट pminternship.mca.gov.in पर जाएं।
  2. होम पेज पर दिए गए रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करें।
  3. अब अपना मोबाइल नंबर, मेल आईडी आदि भरकर रजिस्ट्रेशन करें।
  4. मांगी गई डॉक्युमेंट्स अपलोड करें और सबमिट करें।

PM Internship 2025: इंटर्नशिप की अवधि: इस योजना के तहत, उम्मीदवार पांच इंटर्नशिप के लिए आवेदन कर सकते हैं। पीएम इंटर्नशिप की कुल अवधि एक साल की है, और इसमें से आधा समय वास्तविक कार्य अनुभव प्राप्त करने के लिए नौकरी के माहौल में बिताना होगा।

PM Internship 2025: पात्रता मानदंड: पीएम इंटर्नशिप योजना के लिए 21 से 24 वर्ष की आयु वाले उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं, जिनके पास 10वीं, 12वीं, ग्रेजुएशन या पीजी डिप्लोमा हो। यह योजना उन उम्मीदवारों के लिए है, जो किसी रोजगार या नौकरी में नहीं हैं।

PM Internship 2025: कौन-कौन सी कंपनियां दे रही हैं इंटर्नशिप के मौके: अब तक जुबिलेंट फूडवर्क्स, मारुति सुजुकी इंडिया, आयशर मोटर लिमिटेड, लार्सन एंड टूब्रो, मुथूट फाइनेंस और रिलायंस इंडस्ट्रीज जैसी 193 कंपनियां इस योजना के तहत इंटर्नशिप का प्रस्ताव दे चुकी हैं। केंद्रीय बजट 2024-25 में यह घोषणा की गई थी कि अगले 5 वर्षों में इस योजना के तहत 1 करोड़ युवाओं को टॉप 500 कंपनियों में इंटर्नशिप का अवसर मिलेगा।

अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर पूरी प्रक्रिया देख सकते हैं।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

मुखवा में पीएम मोदी ने की गंगा पूजा अंसल एपीआई पर कार्रवाई : पिता – पुत्र समेत 5 पर मुकदमा दर्ज ट्रंप ने भारत , चीन समेत देशों पर उच्च शुल्क लगाने का किया ऐलान परिजनों ने कहा – सचिन तो सिर्फ मोहरा , कत्ल के पीछे कोई ओर रूम पर चलो नहीं तो नौकरी छोड़ : नर्सिंग ऑफिसर की पिटाई