गणतन्त्र समारोह की तैयारियों को लेकर, डीएम की अध्यक्षता में हुई बैठक

मातहतों संग बैठक करते डीएम रवीश गुप्ता

कोविड-19 गाइड लाइन के तहत मनाया जाएगा गणतन्त्र समारोह

सुलतानपुर। आगामी 26 जनवरी को गणतन्त्र समारोह के आयोजन की तैयारियों के सम्बन्ध में जिलाधिकारी रवीश गुप्ता की अध्यक्षता में बैठक हुई। जिसमें निर्णय लिया गया इस बार गणतंत्र दिवस समारोह कोविड-19 को देखते हुए कोरोना वायरस से बचाव हेतु भारत सरकार एवं प्रदेश सरकार द्वारा जारी दिशा निर्देशों तथा भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी आदर्श आचार संहिता का अनुपालन करते हुए गत वर्ष की भॉति इस वर्ष भी गरिमापूर्ण व सादगी के साथ मनाया जाएगा।

बैठक में जिलाधिकारी ने सभी सरकारी विभागों, शिक्षण संस्थाओं, जिला सैनिक कल्याण कार्यालय आदि के प्रतिनिधियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि कोविड-19 के बढते संक्रमण को दृष्टिगत रखते हुए सांस्कृतिक कार्यक्रम, निबन्ध प्रतियोगिता, विचार गोष्ठी व गैलरी का आयोजन यूट्यूब चौनल, फेसबुक लाइव, ऑनलाइन माध्यम से आयोजित किये जायें, ताकि भीड़भाड़ से बचा जा सके।

उन्होंने बताया कि प्रस्तावित कार्यक्रम में प्रातः 08ः30 ध्वजारोहण, राष्ट्रगान एवं संविधान में उल्लिखित संकल्प का स्मरण किया जाय। जनपद में सभी शिक्षण संस्थाओं में ध्वजारोहण प्रातः 10 बजे होगा तथा विविध कार्यक्रमों का आयोजन शिक्षण संस्थाओं द्वारा किया जायेगा। इस अवसर पर राष्ट्रीय एकता, अखण्डता, धर्म-निरपेक्षता और सम्प्रदायिक सौहार्द की भावना को मजबूत बनाने पर बल दिया जाय तथा विद्यार्थियों को संक्षेप में ऑनलाइन जन संचार माध्यमों से स्वतंत्रता संग्राम का इतिहास बताया जाय और सशस्त्र सैन्यबलों के बलिदान को नमन करते हुए देशभक्तों के जीवन के प्रेरक प्रसंग दोहरायें जाय। झण्डारोहण कार्यक्रम के पश्चात पुलिस परेड की जाय। उन्होंने कहा कि समस्त कार्यक्रम कोविड-19 गाइड लाइन यथा- थर्मल स्क्रीनिंग, मास्क, दो गज की दूरी, हैण्ड सेनेटाइजर के साथ मनाया जाय। यह भी सुनिश्चित किया जाय कि खॉसी, जुकाम, बुखार जैसे लक्षणयुक्त व्यक्ति प्रतिभाग न करें।

 इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) बी0 प्रसाद, अपर जिलाधिकारी(वि0/रा0) मनोज कुमार पाण्डेय, मुख्य राजस्व अधिकारी शमशाद हुसैन, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0 डी0के0 त्रिपाठी, समस्त उप जिलाधिकारी, जिला विकास अधिकारी डॉ0 डी0आर0 विश्वकर्मा, वरिष्ठ कोषाधिकारी वरूण खरे, जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी पन्नालाल सहित समस्त नोडल/प्रभारी अधिकारी उपस्थित रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

योगी जी अमित शाह को भी सिखाएं गैंगस्टर ख़त्म करने का तरीका- अरविन्द केजरीवाल प्रयागराज महाकुंभ में मीडिया की शिकायत के बाद मेलाधिकारी महाकुंभ IAS विजय किरण आनंद बेहद नाराज़ दिखे.. कानपुर के मैनावती मार्ग पर GD गोयनका स्कूल की बस पलटी, कई बच्चे घायल। मोनालिसा ने बताई महाकुंभ छोड़ने की वजह रेलवे ग्रुप – डी की नई भर्ती मांग को लेकर छात्रों का प्रदर्शन