ईद को लेकर क्षेत्राधिकारी ने ईदगाह का लिया जायजा

मुस्लिम समाज के लोगों को दिए दिशा निर्देश

मथुरा. ( फरह ) मुस्लिम धर्म के लोगों मे आने वाली ईद को लेकर अच्छा खासा उत्साह है ईद के त्यौहार को लेकर के क्षेत्राधिकारी रिफाइनरी ने फरह ईदगाह का बारीकी से निरीक्षण कर मुस्लिम समुदाय के लोगों से जायजा लिया आने जाने कीकस्बे से ईदगाह तक की व्यवस्था पर परखी सुझाव दिए सुझाव लिए सलाह मसूरा कर दिशा निर्देश दिए उन्हें ओवरब्रिज से आने जाने कि व सर्विस रोड से आने जाने की सलाह दी रोड पर वाहन ना खड़ा करने की सलाह दी बैंड बाजा स्पीकर इस्तेमाल ना करने की सलाह दी रोड पर शांति से निकलने व बैंड बाजा ना बजाने के लिए भी कहा वही साथ में मौजूद नगर पंचायत अध्यक्ष फरह चेयरमैन कृष्णकांत पचौरी ने मुस्लिम समाज के लोगों से ईद के त्यौहार को शांति पूर्वक मनाने के लिए अनुरोध किया वही क्षेत्राधिकारी रिफाइनरी श्री धर्मेंद्र चौहान के साथ में फरह थाना अध्यक्ष श्री राजकमल ने भी ईदगाह व आसपास का जायजा लिया फरह कस्बे के लोगों व दुकानदारों को हिदायत दी कि ईद वाले दिन कोई भी किसी भी तरह का उधम दंगा ना करें और शांति प्रिय ईद को मनने दे ईदगाह का जायजा लेते समय क़स्बा इंचार्ज सतीश चंद. यज्ञदत्त शर्मा सभासद. रहीश कुरैशी सभासद. कोपर कुरैशी सभासद. रामेश्वर सभासद. लल्लो मेंबर. हनीफ कुरैशी सभासद मौजूद रहे

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें