REET 2025 : कल आवेदन की अंतिम तारीख, 27 फरवरी को होगी परीक्षा

राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा (REET 2025) के लिए आवेदन कल यानी 15 जनवरी तक किए जा सकेंगे। परीक्षा 27 फरवरी को होगी। परीक्षा के लिए साढे़ 11 लाख कैंडिडेट्स ने अब तक आवेदन किया है। अंतिम तिथि बढ़ने की सम्भावना भी कम है। इसका कारण समय कम बचा है और बोर्ड को परीक्षा सम्बन्धी तैयारियां करनी है।

माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के अनुसार रीट के लिए दो लेवल निर्धारित किए गए हैं। बोर्ड को सोमवार शाम तक 11 लाख 42 हजार 107 आवेदन मिले हैं। इनमें लेवल एक के दाे लाख 84 हजार 869 आवेदन, लेवल दो के सात लाख 66 हजार 805 आवेदन प्राप्त हुए हैं। 90 हजार 433 आवेदकों ने दोनों स्तरों के लिए आवेदन किया है।

बोर्ड के सचिव और रीट के समन्वयक कैलाश चन्द्र शर्मा ने बताया कि परीक्षा में किसी भी तरह की कोई गड़बड़ी नहीं हो, इसके लिए राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से कई सुरक्षा इंतजाम किए जा रहे हैं। इसके लिए पूर्व में ही जिला स्तर पर परीक्षा संचालन समिति का गठन कर दिया गया है। जिसके अध्यक्ष जिला कलेक्टर है। नोडल अधिकारी अतिरिक्त जिला कलेक्टर सदस्य सचिव मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी को बनाया गया है।

राजस्थान में हुए भर्ती एग्जाम के दौरान पूर्व में सामने आई पेपर लीक व अन्य अव्यवस्थाओं के चलते बोर्ड प्रशासन पूरी एहतियात बरत रहा है कि कोई गड़बड़ी नहीं हो। आवेदन के लिए एक माह का समय दिया गया और वह पर्याप्त है।

अभ्यर्थी को एक पेपर (पेपर 1 या पेपर 2) के लिए आवेदन करने के लिए 550 रुपये का शुल्क जमा करना होगा। जबकि दोनों पेपर्स (पेपर 1 और पेपर 2) के लिए आवेदन करने के लिए 750 रुपये देने होंगे। आवेदन शुल्क केवल ऑनलाइन माध्यम से ही जमा किये जा सकते हैं। परीक्षा का आयोजन 27 फरवरी 2025 को राजस्थान के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर किया जाएगा। परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड 19 फरवरी 2025 से डाउनलोड किये जा सकते हैं।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें