बिहार में Reel ने मचाया हड़कंप! मामी ऑपरेशन कर रही थी और भांजा रील बना रहा था

Siwan Hospital Viral Video : बिहार के सिवान जिले के मुख्यालय के चकिया रोड पर एक बीएएमएस चिकित्सक का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वह महिला का सिजेरियन ऑपरेशन कर रही हैं। इस वीडियो में डॉक्टर बिना मास्क और सर्जिकल कैप के ऑपरेशन करती नजर आ रही हैं। महिला के भांजे द्वारा उस दौरान की गई रील सोशल मीडिया पर फैल गई है। युवक बोल रहा है, मेरी मामी ऑपरेशन करती हैं तो बेटा ही पैदा होता है।

वीडियो में चिकित्सक महिला का सिजेरियन कर रही हैं और उनके भांजे ने मोबाइल से वीडियो बनाते हुए कहा कि “मेरी मामी जितना भी सिजेरियन करती है, उसमें बेटा ही पैदा होता है।” इसमें साफ देखा जा सकता है कि न तो डॉक्टर ने मास्क पहना है और न ही माथे पर सर्जिकल कैप है। जबकि, ऑपरेशन थियेटर में सामान्य तौर पर इन नियमों का पालन जरूरी माना जाता है।

वायरल होते ही स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है। जिले के किसी भी अधिकारी ने इस वायरल वीडियो पर अभी तक आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं दी है। पुलिस या स्वास्थ्य विभाग की तरफ से जांच का आदेश भी अभी तक नहीं आया है।

प्रशासनिक अधिकारी या स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी इस वीडियो पर अभी कुछ बोलने से कतरा रहे हैं। वहीं, स्थानीय लोगों में इस वीडियो को लेकर नाराजगी और चिंता का माहौल है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें