पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा दे रहे रिड्यूस,रियूज,रिसाइकिल माडलः गौरव अग्रवाल

Lucknow : रिड्यूस, रियूज,रिसाइकिल थीम पर आधारित आकर्षक और रचनात्मक मॉडल स्टाल न केवल पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा दे रहे हैं बल्कि सामुदायिक भागीदारी को भी प्रोत्साहित कर रहे हैं। मंडल रेल प्रबंधक गौरव अग्रवाल ने अपर मंडल रेल प्रबंधक इंफ्रा भुवनेश सिंह और अपर मंडल रेल प्रबंधक परिचालन सुश्री नीतू की उपस्थिति में लखनऊ जंक्शन स्टेशन पर स्वच्छता व्यवस्था का निरीक्षण किया।

उन्होंने कहा कि इस तरह के आकर्षक और रचनात्मक मॉडल स्टालों के प्रदर्शन से स्वच्छता के प्रति जागरूकता बढ़ाने के साथ.साथ पर्यावरण के अनुकूल उत्पादों के उपयोग भी होता है। रिड्यूसए रियूजएरिसाइकिल स्टालों के माध्यम से यात्रियों में पुनर्चक्रण और पर्यावरण के अनुकूल सामानों के प्रति जागरूकता बढ़ाई जाए। स्टेशनों पर स्वच्छता व्यवस्था को और सुदृढ़ करने के लिए निरंतर प्रयासों पर बल दिया।

मण्डल रेल प्रबन्धक ने लखनऊ जं. स्थित मुख्य चल टिकट निरीक्षक कार्यालय तथा टीटीई लॉबी में आरम्भ की गयी बायोमेट्रिक साइन इन साइन ऑफ नवीन कार्य प्रणाली का निरीक्षण किया और सुधार लाने के निर्देश दिये। इसके साथ ही सुव्यवस्थित कार्यालय रखने के लिए कार्यालय प्रभारी एवं कार्यरत कर्मचारियों का उत्साहवर्धन किया।

उन्होंने कहा कि रेलवे के टिकट राजस्व और यात्रियों की सुविधा को निश्चित करने में उनकी वाणिज्य कर्मियों की महत्वपूर्ण भूमिका होती है। इस अवसर पर पूर्वोत्तर रेलवे महिला कल्याण संगठन की अध्यक्षा श्रुति गुप्ता और अन्य महिला पदाधिकारियों ने भी स्टालों पर प्रदर्शित सामानों को क्रय किया।

ये भी पढ़ें: केएल राहुल गोवा गार्डियंस के सह-मालिक बने, चौथे पीवीएल सत्र से पहले लीग में पदार्पण


Bareilly : आजम खान की रिहाई से मुस्लिम समाज में खुशी, अखिलेश एहसान फरामाेश – रजवी बरेलवी

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें