जन शिकायतों का निस्तारण पहली प्राथमिकता, एसआईआर में लापरवाही पर होगी कार्यवाही : जिलाधिकारी

Auraiya : उत्तर प्रदेश में औरैया जनपद के जिलाधिकारी डॉ. इन्द्रमणि त्रिपाठी ने सोमवार को कलेक्ट्रेट कार्यालय कक्ष में आयोजित जूम मीटिंग में अधिकारियों को निर्देशित किया कि जन शिकायतों के निस्तारण में किसी भी प्रकार की शिथिलता या लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि शासन की पहली प्राथमिकता जनता की समस्याओं का समयबद्ध समाधान है, इसलिए इसमें अनियमितता क्षम्य नहीं होगी।

जिलाधिकारी ने भारत निर्वाचन आयोग के विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण कार्यक्रम (एसआईआर) में तैनात सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को निर्देश दिया कि वे पूर्ण निष्ठा और निष्पक्षता के साथ अपनी ड्यूटी का निर्वहन करें। उन्होंने कहा कि निष्पक्ष रहना ही पर्याप्त नहीं, बल्कि कार्य में निष्पक्षता स्पष्ट रूप से दिखाई भी देनी चाहिए।

उन्होंने बताया कि एसआईआर कार्यक्रम की सफलता के लिए पदाभिहीत अधिकारी बूथ पर उपस्थित रहकर गणना प्रपत्रों का कार्य करें तथा बीएलओ घर-घर जाकर प्रपत्र एकत्र करें। सुपरवाइजर से अपेक्षा की गई कि वे बूथ कार्मिकों की उपस्थिति, कार्य में रुचि और प्रगति की रिपोर्ट उपलब्ध कराएं, ताकि लापरवाही करने वालों पर नियमानुसार कार्रवाई की जा सके।

जिलाधिकारी ने बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिया कि जिन स्थानों पर अध्यापक उपलब्ध नहीं हैं, वहां आवश्यकतानुसार ड्यूटी निर्धारण कर कार्य में बाधा न आने दे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें