
नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली के लाल किले के निकट 10 नवंबर में सोमवार की देर शाम को हुए बम ब्लास्ट धमाके में मरने वालों की लगभग संख्या 13 हो गई है। सूत्रो के अनुसार, बुधवार की देर रात को 1 बजकर 50 मिनट पर ब्लास्ट में घायल एक और व्यक्ति ने दम तोड़ दिया। मृतक की पहचान बिलाल हसन के रूप में हुई है। दिल्ली पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि बिलाल के मौत की सूचना अस्पताल परिसर द्वारा प्राप्त हो पाएगी थी। मृतक के शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है, उन्होंने बताया गया कि विस्फोट स्थल से एकत्र किए गए नमूनों के डीएनए परीक्षण से पुष्टि हुई है कि सोमवार को जिस कार में विस्फोट हुआ था, उसे डॉ उमर नबी ही चला रहा था। उमर की मां के डीएनए सैंपल मंगलवार को एकत्र किए गए हैं, जो जाच के लिए भेजे गए,इस दौरान विस्फोट स्थल से एकत्र किए गए अवशेषों के साथ उनका भी विश्लेषण किया गया। डीएनए रिपोर्ट से पुष्टि होती है कि उमर ही वाहन चला रहा था। डीएनए सैंपल उसकी माँ और भाई के डीएनए सैंपल से 100 प्रतिशत मेल खाता है, जिससे विस्फोट के समय वाहन में उसकी मौजूदगी के बारे में कोई संदेह नहीं रह जाता। डीएनए i20 के क्षतिग्रस्त अवशेषों से बरामद हड्डियों के टुकड़ों, दांतों और कपड़ों के टुकड़ों से निकाला गया था। बता दें कि ब्लास्ट में मरने वाले 9 लोगों की मौत की पुष्टि मंगलवार को हो गई थी, साथ ही पोस्टमार्टम के बाद उनके शव भी परिजनों को सौंप दिए गए थे। 3 लोगों की बॉडी के कुछ पार्ट्स अस्पताल में पहचान न होने की वजह से रखे हैं। बाकी अन्य घायलों का अस्पताल में इलाज चल रहा है। बता दें कि कार ब्लास्ट को सरकार ने आतंकी हमला मानते हुए इसकी जांच एनआईए को सौंप दी गई है। ईडी को भी जांच में शामिल किया गया है। इस धमाके में शामिल संदिग्धों की धरपकड़ के लिए भी कई राज्यों की पुलिस ने छापामारी तेज कर दी है। फरीदाबाद, जम्मू कश्मीर, उत्तर प्रदेश के लखनऊ में कई दिन से जांच आए छापेमारी चल रही है।














