अपना शहर चुनें

गाड़ी में लगाई लाल-नीली बत्ती: रक्षा मंत्रालय लिखकर रौब ग़ालिब करता था युवक, पुलिस ने की कार्यवाही तो निकल गई हेकड़ी

झांसी। लंबे समय से क्षेत्र में भ्रम फैलाने वाली एक फर्जी बोलेरो गाड़ी पर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। सफेद रंग की बोलेरो (क्रमांक UP93 BQ2573) पर रक्षा मंत्रालय लिखा हुआ था और उस पर लाल व नीली बत्ती लगी थी। जब गाड़ी हूटर बजाते हुए क्षेत्र में घूमती थी, तो लोग इसे किसी पुलिस या बड़े अधिकारी की गाड़ी समझते थे। लेकिन हकीकत कुछ और ही निकली।

जांच में पता चला कि यह गाड़ी रामकुमार अहिरवार पुत्र नाथूराम अहिरवार, निवासी ग्राम बरल, की है। उसके पिता नाथूराम रक्षा मंत्रालय से रिटायर्ड हैं। रामकुमार अक्सर अपनी पत्नी आशा और बेटी तनु के साथ मारपीट व गाली-गलौज करता था। उसकी बेटी तनु ने इसकी शिकायत 112 पुलिस से की थी।

शिकायत पर पुलिस ने रामकुमार को गिरफ्तार कर थाने ले आई। इसके बाद उसका पिता नाथूराम थाने पहुंचा और पुलिस पर दबाव बनाने की कोशिश करने लगा। जानकारी के अनुसार, रामकुमार ने पुलिस के साथ भी अभद्रता की। उसकी पत्नी ने भी चिरगांव थाने में पहुंचकर अपने साथ हुई मारपीट की शिकायत दर्ज कराई।

घटना 15 मार्च की रात की है जब नाथूराम हूटर बजाते हुए थाने पर पहुंचा और पुलिस से अभद्रता करने लगा। वह अपने बेटे को छुड़ाने के लिए दबाव बना रहा था, लेकिन थाना प्रभारी ने उसकी एक न सुनी। जब पुलिस ने उसकी बोलेरो की जांच की, तो पता चला कि वह फर्जी तरीके से लाल-नीली बत्ती का इस्तेमाल कर रहा था।

पुलिस को गाड़ी में कुछ ऐसे कागजात भी मिले, जो यह साबित करते हैं कि यह व्यक्ति ठगी का काम करता था। वह लोगों को नौकरी लगवाने के नाम पर पैसे ऐंठता था और नीली बत्ती के प्रभाव से लोगों को डराता था। पिछले 6-7 महीनों से लोग इस गाड़ी के कारण दहशत में थे।

फर्जी तरीके से बत्ती और हूटर लगाकर क्षेत्र में भ्रम फैलाने वाली इस गाड़ी को पुलिस ने तत्काल जब्त कर लिया। इस कार्रवाई में सी आनंद कुमार, सी शराफत वेज, सी कामता प्रसाद शर्मा, सी मुनेंद्र मिश्रा सहित अन्य पुलिसकर्मी मौजूद रहे। पुलिस मामले की आगे जांच कर रही है।

खबरें और भी हैं...

मुखवा में पीएम मोदी ने की गंगा पूजा अंसल एपीआई पर कार्रवाई : पिता – पुत्र समेत 5 पर मुकदमा दर्ज ट्रंप ने भारत , चीन समेत देशों पर उच्च शुल्क लगाने का किया ऐलान परिजनों ने कहा – सचिन तो सिर्फ मोहरा , कत्ल के पीछे कोई ओर रूम पर चलो नहीं तो नौकरी छोड़ : नर्सिंग ऑफिसर की पिटाई