ऑपरेशन सिंदूर के बाद यूपी में रेड अलर्ट, डीजीपी ने दिए सुरक्षा एजेंसियों को अलर्ट मोड में रहने के निर्देश

भारतीय सेना द्वारा पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) में आतंकी ठिकानों पर की गई सर्जिकल स्ट्राइक के बाद पूरे उत्तर प्रदेश में रेड अलर्ट घोषित कर दिया गया है। यूपी पुलिस प्रमुख, डीजीपी प्रशांत कुमार ने सभी सुरक्षा एजेंसियों को अलर्ट मोड में रहने और संवेदनशील क्षेत्रों में सुरक्षा व्यवस्था को और अधिक मजबूत करने के निर्देश दिए हैं।

भारतीय सेना का ऑपरेशन सिंदूर
भारतीय सेना ने सोमवार देर रात करीब 1:28 बजे ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया। इस ऑपरेशन में लाहौर में आतंकी हाफिज सईद और बहावलपुर में जैश-ए-मोहम्मद प्रमुख मसूद अजहर के कई ठिकानों को निशाना बनाया गया। इसके अलावा, सेना ने पीओके के मुजफ्फराबाद, धामोल, कोटली और बाघ में भी हमले किए। इस कार्रवाई में लश्कर और जैश के लगभग 30 आतंकवादी मारे जाने की खबर है।

डीजीपी ने एक्स पर साझा की जानकारी
डीजीपी प्रशांत कुमार ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर पोस्ट करते हुए बताया, “ऑपरेशन सिंदूर के बाद प्रदेश में रेड अलर्ट घोषित कर दिया गया है। यूपी पुलिस की सभी यूनिट्स को निर्देश दिया गया है कि वे स्थानीय रक्षा इकाइयों के साथ तालमेल बनाए रखें और महत्वपूर्ण स्थानों की सुरक्षा बढ़ा दी जाए।”

अजित डोभाल ने की अंतरराष्ट्रीय स्तर पर जानकारी साझा
राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल ने इस ऑपरेशन की जानकारी अमेरिकी NSA को दी और स्पष्ट किया कि कार्रवाई में केवल आतंकी ठिकानों को ही निशाना बनाया गया। इसके अलावा भारत ने अमेरिका, ब्रिटेन, रूस, सऊदी अरब और संयुक्त अरब अमीरात को भी इस हमले के बारे में सूचित किया है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत की कार्रवाई पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि उन्हें उम्मीद है कि हालात जल्द सामान्य होंगे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

दीपिका चिखलिया बन सकती थीं ‘राम तेरी गंगा मैली’ की हीरोइन, लेकिन किस्मत ने बनाया ‘सीता’ MS Dhoni बोले : मुझे जवाब देने की जरूरत नहीं, मेरी फैन फॉलोइंग ही काफी है साई सुदर्शन ने जड़ा धमाका, टी-20 में बिना जीरो आउट हुए बनाए सबसे ज्यादा रन सेना के नये कमांडर होंगे एयर मार्शल नर्मदेश्वर तिवारी भारत से अधूरे इलाज के बाद लौटे पाकिस्तानी किशोर की गुहार, बोला- पीएम मोदी मेरी मां को कराची लौटने दें