बिहार पुलिस में एसआई पदों पर भर्तियां, ग्रेजुएट उम्मीदवार 27 फरवरी से कर सकते हैं आवेदन

लखनऊ डेस्क: बिहार पुलिस अधीनस्थ सेवा आयोग (BPSSC) ने मद्य निषेध, उत्पाद और निबंधन विभाग में एसआई (सब इंस्पेक्टर) पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया है। इन पदों के लिए आवेदन की प्रक्रिया 27 फरवरी से शुरू होगी और यह 27 मार्च 2025 तक जारी रहेगी। इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट bpssc.bihar.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

इन पदों पर कुल 28 वैकेंसी हैं और आवेदन केवल ऑनलाइन मोड में ही किए जा सकते हैं। डाक या अन्य माध्यम से किए गए आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे। अब जान लेते हैं आवेदन की पात्रता और चयन प्रक्रिया के बारे में:

Bihar Police SI Bharti 2025 – पात्रता मानदंड:

  1. आवेदक के पास किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए।
  2. उम्मीदवार की आयु 20 से 37 वर्ष के बीच होनी चाहिए। आरक्षित वर्ग (ओबीसी, एससी, एसटी) के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में छूट प्राप्त है। आयु की गणना 1 अगस्त 2024 से की जाएगी।

आवेदन शुल्क:

  • जनरल, ओबीसी और EWS श्रेणी के उम्मीदवारों को 700 रुपये शुल्क जमा करना होगा।
  • एससी और एसटी श्रेणी के उम्मीदवारों को 400 रुपये शुल्क देना होगा। आवेदन शुल्क का भुगतान डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड या यूपीआई के माध्यम से किया जा सकता है।

कैसे करें आवेदन:

  1. BPSSC की आधिकारिक वेबसाइट bpssc.bihar.gov.in पर जाएं।
  2. होम पेज पर ‘निषेध विभाग’ टैब पर क्लिक करें।
  3. एसआई भर्ती आवेदन लिंक पर क्लिक करें।
  4. अब रजिस्ट्रेशन करें और फॉर्म भरें।
  5. दस्तावेज़ अपलोड करें और आवेदन शुल्क जमा करें।

चयन प्रक्रिया: एसआई पदों के लिए उम्मीदवारों का चयन तीन चरणों में होगा:

  1. पहले चरण में लिखित परीक्षा होगी।
  2. दूसरे चरण में शारीरिक स्क्रीनिंग टेस्ट (PST) और शारीरिक माप परीक्षण (PMT) होगा।
  3. अंत में दस्तावेज़ सत्यापन किया जाएगा।

इस भर्ती से संबंधित अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार BPSSC द्वारा जारी किए गए नोटिफिकेशन को ध्यान से पढ़ सकते हैं।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें