रेलवे में 6000 से ज्यादा टेक्नीशियन पदों पर भर्ती, 28 जून से शुरू होंगे आवेदन

सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए शानदार खबर है। रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) ने टेक्नीशियन ग्रेड-1 और ग्रेड-III के कुल 6180 पदों पर भर्ती के लिए शॉर्ट नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। देशभर के इच्छुक और योग्य उम्मीदवार जल्द ही आवेदन कर सकेंगे।

आवेदन की शुरुआत कब से?

भर्ती प्रक्रिया 28 जून 2025 से शुरू होगी और 28 जुलाई 2025 तक आवेदन किए जा सकेंगे। आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को RRB की आधिकारिक वेबसाइट rrbapply.gov.in पर जाना होगा।

पदों का विवरण:

  • टेक्नीशियन ग्रेड-1: 180 पद
  • टेक्नीशियन ग्रेड-III: 6000 पद
    यह सभी पद अलग-अलग रेलवे जोनों में भरे जाएंगे, जिनकी जानकारी विस्तृत अधिसूचना (Detailed Notification) में दी जाएगी।

आयु सीमा:

  • न्यूनतम आयु: 18 वर्ष
  • अधिकतम आयु: 30 वर्ष
    आरक्षित वर्गों (SC, ST, OBC, PwD) को सरकारी नियमों के अनुसार आयु में छूट मिलेगी।

वेतनमान:

  • टेक्नीशियन ग्रेड-1: ₹29,200 प्रतिमाह (लेवल-5)
  • टेक्नीशियन ग्रेड-III: ₹19,900 प्रतिमाह (लेवल-2)
    साथ ही, चयनित उम्मीदवारों को सरकारी भत्ते और अन्य सुविधाएं भी मिलेंगी।

आवेदन कैसे करें?

  1. RRB की वेबसाइट rrbapply.gov.in पर जाएं
  2. Apply Online’ लिंक पर क्लिक करें
  3. जरूरी जानकारी भरें – जैसे नाम, शैक्षणिक योग्यता, मोबाइल नंबर, ईमेल आदि
  4. स्कैन की गई फोटो और सिग्नेचर अपलोड करें
  5. निर्धारित आवेदन शुल्क जमा करें
  6. फॉर्म को सबमिट करें और भविष्य के लिए उसका प्रिंटआउट रख लें

विस्तृत जानकारी कब मिलेगी?

फिलहाल RRB ने शॉर्ट नोटिफिकेशन जारी किया है। जल्द ही विस्तृत नोटिफिकेशन भी जारी होगा, जिसमें परीक्षा पैटर्न, योग्यता, सिलेबस और चयन प्रक्रिया की पूरी जानकारी मिलेगी।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें