असिस्टेंट प्रोफेसर के 57 पदों पर निकली भर्ती, लाखों में मिलेगी सैलरी, ऐसे करें आवेदन

दिल्ली यूनिवर्सिटी से संबद्ध श्याम लाल कॉलेज (इवनिंग) ने असिस्टेंट प्रोफेसर के 57 पदों पर भर्ती निकाली है। योग्य उम्मीदवार 6 सितंबर 2025 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। यह उन सभी के लिए सुनहरा अवसर है, जिन्हें पढ़ाने का शौक है और टीचिंग को करियर बनाना चाहते हैं।

पद विवरण और विषय:

  • कुल 57 पद भरे जाएंगे।
  • सबसे अधिक सीटें कॉमर्स विषय में हैं।
  • इसके अलावा कंप्यूटर साइंस, इकोनॉमिक्स, इंग्लिश, हिंदी, हिस्ट्री, गणित, पॉलिटिकल साइंस, फिजिकल एजुकेशन और एन्वायरमेंट स्टडीज जैसे विषयों में भी अवसर उपलब्ध हैं।

योग्यता:

  • किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से संबंधित विषय में पोस्ट-ग्रेजुएशन
  • न्यूनतम 55 प्रतिशत अंक अनिवार्य।
  • यूजीसी नेट या सीएसआईआर नेट पास होना जरूरी।
  • यदि उम्मीदवार ने पीएचडी की है, तो वह भी पात्र होंगे।

वेतन:

  • चयनित उम्मीदवारों को 7वें वेतन आयोग (7th CPC) के अनुसार पे लेवल 10 पर वेतन मिलेगा।
  • प्रारंभिक सैलरी 57,700 रुपये प्रति माह से शुरू होकर अनुभव और पदानुसार 1,82,400 रुपये प्रति माह तक हो सकती है।
  • इसके अलावा अन्य भत्ते और सुविधाएं भी दी जाएंगी।

आवेदन प्रक्रिया:

  1. आधिकारिक वेबसाइट rec.uod.ac.in पर जाएँ।
  2. होम पेज पर रजिस्टर पर क्लिक करके आवश्यक जानकारी भरें।
  3. लॉग-इन कर बाकी विवरण भरें और आवश्यक दस्तावेज़ अपलोड करें।
  4. आवेदन पूरा होने के बाद उसका प्रिंटआउट निकालकर सुरक्षित रखें।

यह भर्ती सभी प्रमुख विषयों में उपलब्ध होने के कारण अलग-अलग बैकग्राउंड वाले उम्मीदवारों के लिए शानदार अवसर है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें