
देहरादून। उत्तराखंड के सात राजकीय मेडिकल कालेजों में फैकल्टी की बड़ी कमी जल्द ही पूरी होने वाली है। राज्य सरकार ने 365 असिस्टेंट प्रोफेसर पदों पर भर्ती का निर्णय लिया है।
चिकित्सा शिक्षा विभाग ने संकायवार रोस्टर के साथ भर्ती प्रस्ताव शासन को भेजा है। इनमें अनुसूचित जाति के 115, अनुसूचित जनजाति के 10, अन्य पिछड़ा वर्ग के 67, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के 37 और अनारक्षित वर्ग के 136 पद शामिल हैं।
प्रदेश के सात मेडिकल कालेजों में असिस्टेंट प्रोफेसर के कुल 567 पद स्वीकृत हैं, लेकिन वर्तमान में केवल 202 पदों पर ही स्थायी या संविदा आधारित फैकल्टी तैनात है। बाकी 365 पद लंबे समय से रिक्त थे। स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने बताया कि राज्य सरकार का लक्ष्य सभी कालेजों में शत-प्रतिशत स्थायी फैकल्टी उपलब्ध कराना है।
भर्ती प्रक्रिया को तेज करने के लिए शासन स्तर से उत्तराखंड चिकित्सा सेवा चयन बोर्ड को सीधी भर्ती का आदेश जल्द जारी किया जाएगा। ये भर्तियां श्रीनगर, हल्द्वानी, देहरादून, अल्मोड़ा, हरिद्वार, रुद्रपुर और पिथौरागढ़ के 27 विभिन्न संकायों के लिए होंगी। भर्ती से शिक्षण व्यवस्था में मजबूती आएगी और लंबे समय से खाली चल रहे पद भर जाएंगे।















