
गाजियाबाद। देश की राजधानी दिल्ली से सटे गाजियाबाद कोर्ट परिसर में संपन्न हुई राष्ट्रीय लोक अदालत में सैंतालीस हजार से भी ज्यादा विभिन्न प्रकृति के वादों का निस्तारण किया गया। इसके अलावा सात करोड़ से भी ज्यादा का अर्थ दंड भी वसूला गया। खास बात यह है कि सभी वादों का निस्तारण सुलह समझौते के आधार पर किया गया

जनपद मुख्य न्यायाधीश आशीष गर्ग ने दीप प्रज्वलित कर राष्ट्रीय लोक अदालत का शुभारंभ किया
लोक अदालत के कार्यक्रम को सफल आयोजन बनाए जाने हेतु जनपद न्यायाधीश समेत वरिष्ठ न्यायाधीशो ने व्यवस्थाओं की जांच करते हुए निरीक्षण भी किया।
मुख्य न्यायाधीश आशीष गर्ग ने जानकारी देते हुए बताया आज माननीय उच्चतम न्यायालय, माननीय उच्च न्यायालय इलाहाबाद, लीगल सर्विस अथॉरिटी के निर्देशानुसार लोक अदालत का आयोजन किया गया पिछली लोक अदालत के मुकाबले इस बार अधिक से अधिक वाद निपटाए गए।
यह भी पढ़े : Video : सीजफायर के बाद कैसे हैं जम्मू, पुंछ, जैसलमेर व पंजाब के हालात, देखिए वीडियो