
शहजाद अंसारी
बिजनौर। शासन स्तर से जिले के नामित नोडल अधिकारी वीरेन्द्र सिंह] आयुक्त मुरादाबाद मण्डल] मुरादाबाद के कुशल नेतृत्व में जिला बिजनौर में वृहद वृक्षा रोपण कार्यक्रम के अंतर्गत लक्ष्य से अधिक संख्या में आज वृक्षों का रोपण किया गया।
मुख्यमंत्री जी महत्वाकांक्षी योजना वृहद्व वृक्षारोपण कार्यक्रम के अंतर्गत आज पूरे प्रदेश में एक ही दिन में 25 करोड़ पौध रोपित किए जाने के अभियान के अवसर पर जिला बिजनौर में 52]97]650 पौधे लगाए जाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया था] जिसके सापेक्ष लगभग 53 लाख से अधिक वृक्ष रोपित किए गए। वृक्षारोपण कार्यक्रम के तहत आयुक्त वीरेन्द्र कुमार सिंह द्वारा जिले राजकीय आश्रम पद्वति बालिका विद्यालय] धौलागढ़] विकास खण्ड नूरपुर तथा गंगा बैराज के तटबन्ध पर वृक्षारोपण किया गया तथा कार्य की प्रगति की समीक्षा की गई।
जिले के नामित नोडल अधिकारी आयुक्त वीरेन्द्र सिंह ने बताया कि जिला बिजनौर के लिए वृक्षारोपण अभियान के लिए 52]97]650 पौधे लगाए जाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया था] जिसको शत प्रतिशत रूप से पूरा करने के लिए उनके निर्देशों के अनुपालन में शुरू से ही व्यापक कार्य योजना बनाकर नियमित रूप से अनुश्रवण किया गया और संबंधित विभागों के जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ बैठकों का आयोजन कर गड्ढों की खुदाई] पौधों की उपलब्धता तथा पौधों के उठान आदि कार्या की प्रगति की निरन्तर रूप से समीक्षा की जाती रही] जिसके फलस्वरूप कोविड-19 के दृष्टिगत मास्क] सोशल डिस्टेंसिंग तथा सेनेटाईजर आदि बचाव संबंधी निर्देशों का अनुपालन करते हुए जिला बिजनौर में निर्धारित लक्ष्य से अधिक वृक्ष रोपित किए गए। जिलाधिकारी रमाकांत पाण्डेय ने बताया कि वृक्षारोपण कार्यक्रम में जिले के मा0 जनप्रतिनिधियों द्वारा अपने-अपने क्षेत्र में वृक्षारोपण कार्यक्रम में प्रतिभाग कर सहयोग प्रदान किया गया।
मा0 विधायक ओमकुमार द्वारा ग्राम लतीफुल्लाहपुर व ग्राम महमूदपुर बुजुर्ग में] सूचि चैधरी द्वारा ट्रीटमेन्ट प्लांट कैम्पस] अन्त्येष्टी स्थल] ग्राम दयालवाला] शहीद स्मारक ग्राम पंचायत फतेहपुर कलां] विधायक धामपुर अशोक राणा द्वारा ब्लॅाक धामपुर के ग्राम बख़्शनपुर तथा ब्लॅाक स्यौहारा के ग्राम लाम्बाखेड़ा व सफदाफल] विधायक बढ़ापुर सुशांत सिंह द्वारा ग्राम पंचायत जटपुरा महावतपुर] विधायक चांदपुर कमलेश सैनी द्वारा ग्राम पंचायत दत्तियान में वृक्ष रोपित कर अभियान में अपनी सहभागिता प्रदान की। भाजपा जिलाध्यक्ष सुभाष बाल्मिकी द्वारा भी बैराज के तटबन्ध पर वृक्षारोपण कार्यक्रम में प्रतिभाग किया गया।
उन्होंने यह भी बताया कि इनके अलावा जिले के मा0 ब्लॅाक प्रमुखों तथा अन्य स्थानीय जन प्रतिनिधियों द्वारा भी अपने-अपने विकास खण्डों एवं क्षेत्रों में वृक्षारोपण कार्यक्रम में भाग लिया गया। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी के0पी0 सिंह ने बताया कि वृक्षारोपण कार्यक्रम में प्रभागिय निदेशक वानिकी बिजनौर डा0 एम0 सेम्मारन एवं नजीबाबाद द्वारा नोडल विभाग के रूप में अपनी अपनी भूमिका निभाई गई। उन्होंने बताया कि वृक्षारोपण कार्यक्रम में निर्धारित सभी सरकारी विभागों द्वारा निर्धारित लक्ष्य के सापेक्ष शत प्रतिशत पौध रोपण कर अपनी महत्वपूर्ण भागीदारी सुनिश्चित की गई। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम को सफल बनाने में ग्राम प्रधान] ग्राम पंचायत सचिव] लेखपाल] रोजगार सेवक] आशा] आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों आदि की सराहनीय भूमिका रही।












