मिर्जापुर में कृषि सुविधाओं के लिए मंडी निर्माण की सिफारिश

मिर्जापुर। स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण व रसायन एवं उर्वरक केंद्रीय राज्यमंत्री अनुप्रिया पटेल ने मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश को एक पत्र लिखते हुए विनम्र अनुरोध किया है कि कृषि आधारित राज्य की अर्थव्यवस्था एवं किसानों की आयवृद्धि सुनिश्चित करने हेतु नवीन एवं अत्याधुनिक मण्डी स्थल का निर्माण अत्यावश्यक है। कृषकों को कृषि उत्पादों हेतु उचित मूल्य सुनिश्चित कराने, उन्नत भंडारण एवं संरक्षण सुविधा उपलब्ध कराने, आधुनिक उपकरणों एवं परीक्षण प्रयोगशालाओं की सुलभ व्यवस्था, कृषि उत्पादों के मूल्य संवर्धन हेतु उपयुक्त वातावरण सृजित करने एवं कृषक कल्याण योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन के उद्देश्य से नवीन एवं अत्याधुनिक मण्डी स्थल का निर्माण किया जाना जनहित में आवश्यक है।
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि संसदीय क्षेत्र जनपद मीरजापुर में भ्रमण के दौरान स्थानीय कृषकों, उपभोक्ताओं तथा व्यवसायी एवं व्यापारी वर्ग द्वारा चुनार-चोपन रेलवे लाइन के आस- पास नरायनपुर ब्लाक/राजगढ़ ब्लॉक में कोई नवीन एवं अत्याधुनिक मण्डी स्थल न होने से उत्पन्न हो रही विभिन्न कृषिगत असुविधाओं से लगातार अवगत कराया जा रहा है।
उपर्युक्त स्थिति के दृष्टिगत जनहित में क्षेत्रीय कृषि-आर्थिक संरचना के सुदृढ़ीकरण एवं कृषकों की विभिन्न कृषिगत समस्याओं के समाधान हेतु जनपद मीरजापुर के चुनार-चोपन रेलवे लाइन के आस-पास नरायनपुर ब्लाक/राजगढ़ ब्लॉक में एक नवीन एवं अत्याधुनिक मण्डी स्थल के निर्माण आवश्यक है। साथ ही ज़िलाधिकारी को उक्त कार्य हेतु ज़मीन का निर्धारण हेतु आदेशित किया है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

लखनऊ: वक्फ संशोधन विधेयक पेश को लेकर पुराने लखनऊ में पुलिस ने किया फ्लैग मार्च। मुखवा में पीएम मोदी ने की गंगा पूजा अंसल एपीआई पर कार्रवाई : पिता – पुत्र समेत 5 पर मुकदमा दर्ज ट्रंप ने भारत , चीन समेत देशों पर उच्च शुल्क लगाने का किया ऐलान परिजनों ने कहा – सचिन तो सिर्फ मोहरा , कत्ल के पीछे कोई ओर