
School Education, NCERT Syllabus : NCERT के नए सिलेबस में फील्ड मार्शल सैम मानेकशॉ, ब्रिगेडियर मोहम्मद उस्मान और मेजर सोमनाथ शर्मा जैसे असल हीरो की जीवनी शामिल की गई है।
इस साल की शुरुआत में NCERT (राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद्) ने अपने सिलेबस में तीन महान सैन्य शूरवीरों- फील्ड मार्शल सैम मानेकशॉ, ब्रिगेडियर मोहम्मद उस्मान और मेजर सोमनाथ शर्मा के जीवन और बलिदान पर चैप्टर्स जोड़ने का निर्णय लिया है। इसका उद्देश्य स्टूडेंट्स में हिम्मत, कर्तव्य और त्याग जैसे नैतिक मूल्यों को जागृत करना है। इससे स्टूडेंट्स सैन्य इतिहास को बेहतर तरीके से समझ सकेंगे।
क्लास VIII (उर्दू) में फील्ड मार्शल मानेकशॉ, कक्षा VII (उर्दू) में ब्रिगेडियर उस्मान और कक्षा VIII (अंग्रेजी) में मेजर सोमनाथ शर्मा के बारे में पढ़ाया जाएगा। रक्षा मंत्रालय, शिक्षा मंत्रालय और NCERT के मिले-जुले प्रयास से यह कदम उठाया गया है। राष्ट्रीय युद्ध स्मारक (National War Memorial) को भी एनसीईआरटी सिलेबस का हिस्सा बनाया गया है।
इस पहल से न केवल स्कूलों में सैन्य वीरता की कहानियां पढ़ाई जाएंगी, बल्कि स्टूडेंट्स में देशभक्ति, दयालुता, इमोशनल इंटेलिजेंस और राष्ट्र निर्माण में योगदान की भावना को भी बढ़ावा दिया जाएगा।
यह भी पढ़े : अब NCERT की कक्षा-8 की किताबों में बच्चे पढ़ेंगे- ‘बाबर क्रूर विजेता, अकबर सहिष्णु, औरंगजेब मंदिर-गुरुद्वारे तोड़ने वाला’