गुजरात में सूरत जिला अदालत को आरडीएक्स से उड़ाने की धमकी

सूरत : गुजरात में सूरत जिला अदालत को आरडीएक्स से उड़ाने की धमकी मिलने से हड़कंप मच गया । देर रात करीब दो बजे अंग्रेजी भाषा में एक धमकी भरा ई-मेल अदालत के आधिकारिक ई-मेल आईडी पर प्राप्त हुआ। इसमें अदालत भवन को आरडीएक्स, बम और विस्फोटकों से उड़ाने की गंभीर चेतावनी दी गई।

सरकारी वकील नयन सुखडवाला ने बताया कि आज सुबह कर्मचारियों के अदालत पहुंचने पर ई-मेल आईडी की जांच करने पर यह धमकी संदेश सामने आया। अदालत स्टाफ ने प्रमुख जिला न्यायाधीश को सूचना दी। उन्होंने इसकी फौरन पुलिस विभाग को जानकारी देने और कड़ी सुरक्षा जांच के आदेश दिए।

सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस क्राइम ब्रांच और एसओजी की टीमें जिला अदालत परिसर पहुंची। परिसर में आम लोगों के प्रवेश पर रोक लगा दी गई। बम निरोधक दस्ता और श्वान दस्ते की मदद से सूरत जिला अदालत और फास्ट ट्रैक कोर्ट की इमारतों में सघन तलाशी अभियान चलाया गया।

सरकारी वकील सुखडवाला ने बताया कि बम निरोधक दस्ता और श्वान दस्ता की टीमें अभी जांच कर रही हैं। जांच एजेंसियां ई-मेल भेजने वाले की पहचान करने की कोशिश कर रही हैं।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें