रवि रंजन बने एसबीआई एमडी के लिए एफएसआईबी की पहली पसंद

नई दिल्‍ली : सरकारी बैंकों और वित्तीय संस्थानों के निदेशकों की तलाश करने वाली संस्था वित्तीय सेवा संस्थान ब्यूरो (एफएसआईबी) ने स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (एसबीआई) के प्रबंध निदेशक (एमडी) पद के लिए रवि रंजन की सिफारिश की है। रंजन वर्तमान में उप-प्रबंध निदेशक हैं और वह प्रबंध निदेशक विनय एम. टोंस की जगह लेंगे।

वित्तीय सेवा संस्थान ब्यूरो ने शुक्रवार को एक एक बयान में कहा कि ब्यूरो ने एसबीआई में प्रबंध निदेशक (एमडी) पद के लिए 11 सितंबर, 2025 को नौ उम्मीदवारों का साक्षात्कार लिया। एफएसआईबी ने इंटरफेस में उनके प्रदर्शन, उनके समग्र अनुभव और मौजूदा मानदंडों को ध्यान में रखते हुए एसबीआई में एमडी के पद के लिए रवि रंजन की सिफारिश है।

एफएसआईबी की सिफारिश पर अंतिम निर्णय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता वाली कैबिनेट की नियुक्ति समिति लेगी। रंजन इस समय एसबीआई में उप-प्रबंध निदेशक हैं और वह प्रबंध निदेशक विनय एम टोंस की जगह लेंगे, जिनका कार्यकाल 30 नवंबर को पूरा होगा।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें