पटना एयरपोर्ट पर साथ दिखे रवि किशन और तेज प्रताप, चुनावी मौसम में बढ़ीं सियासी सरगर्मियाँ

Bihar : पटना एयरपोर्ट पर शुक्रवार को एक दिलचस्प नजारा देखने को मिला, जब बीजेपी सांसद रवि किशन और जेजेडी नेता तेज प्रताप यादव आमने-सामने मिले और एक-दूसरे से गर्मजोशी से बातचीत की। दोनों नेताओं की इस मुलाकात ने बिहार के राजनीतिक गलियारों में हलचल मचा दी है। विधानसभा चुनाव प्रचार के बीच इस मुलाकात के बाद अब नई अटकलें लगाई जा रही हैं कि तेज प्रताप यादव भविष्य में एनडीए को समर्थन दे सकते हैं, हालांकि इस पर अभी कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है।

जानकारी के मुताबिक, तेज प्रताप यादव गया जिले में अपनी पार्टी के प्रत्याशियों के समर्थन में प्रचार कर लौट रहे थे, वहीं रवि किशन पूर्वी और पश्चिमी चंपारण में बीजेपी की सभाओं को संबोधित करने के बाद पटना पहुंचे थे। दोनों नेताओं को एयरपोर्ट पर बातचीत करते देख पत्रकारों ने जब सवाल किए, तो रवि किशन ने कहा —

“तेज प्रताप यादव अच्छे दिल वाले इंसान हैं और भोलेनाथ के भक्त हैं। बीजेपी में ऐसे निस्वार्थ सेवकों का हमेशा स्वागत है, जिनका लक्ष्य सिर्फ सेवा करना है। प्रधानमंत्री मोदी भी भोलेनाथ के भक्त हैं और जो बिना स्वार्थ देश की सेवा करना चाहता है, उसके लिए बीजेपी हमेशा सीना खोलकर खड़ी है।”

जब पत्रकारों ने बिहार की राजनीति और तेज प्रताप के साथ गलत होने के सवाल पर रवि किशन से प्रतिक्रिया मांगी तो उन्होंने कहा —

“यह चुनाव का समय है, जनता सब जानती है और वही सच्चाई तय करेगी। आज का बिहार पहले से कहीं अधिक अद्भुत और जागरूक हो गया है।”

वहीं, तेज प्रताप यादव ने भी रवि किशन से मुलाकात को सौहार्दपूर्ण बताया और कहा —

“पहली बार मुलाकात हुई है। रवि किशन जी भी भोलेनाथ के भक्त हैं, और मैं भी। जहां तक समर्थन की बात है, तो हमने पहले ही कहा है कि जो बेरोजगारी मिटाएगा और युवाओं को रोजगार देगा, हम उसके साथ रहेंगे।”

बीजेपी नेताओं द्वारा की गई प्रशंसा पर मुस्कराते हुए तेज प्रताप बोले —

“प्रशंसा क्यों नहीं करेंगे, वो भी टीका लगाते हैं और हम भी टीका लगाते हैं।”

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें