
फिल्म काई पो छे, रोक ऑन, केदारनाथ, आशिक़ी जैसी सफल फ़िल्मों के निर्देशक अभिषेक कपूर द्वारा निर्देशित नई फ़िल्म ‘आज़ाद’ के प्रमोशन के लिए डेब्यू कर रही नई स्टार जोड़ी अजय देवगन के भांजे अमन देवगन और अभिनेत्री रवीना टंडन की बेटी राशा थडानी ने जयपुर में गुरूवार को मीडिया से बात की।
17 जनवरी 2025 को सिनेमा घरों में रिलीज़ होने वाली इस फ़िल्म में आज़ादी से पहले 1920 के भारत की पृष्ठभूमि पर आधारित कहानी है जिसमें अभिनेता अजय देवगन एक कुशल घुड़सवार की भूमिका में हैं, जिसका अपने घोड़े से गहरा नाता है। घटनाओं के एक नाटकीय मोड़ में अजय का सामना कठोर अंग्रेजी सेनाओं से होता है और अराजकता के दौरान उसका प्रिय घोड़ा गायब हो जाता है। खोए हुए घोड़े को खोजने की ज़िम्मेदारी अमन देवगन के किरदार पर आती है। निर्देशक अभिषेक कपूर ने मीडिया को बताया कि यह एक रोमांचक एक्शन एडवेंचर मूवी है जिसमें नई प्रतिभाओं के साथ अनुभवी कलाकारों का भी शानदार प्रदर्शन देखने को मिलेगा। इसमें घोड़े की बहादुरी और वफादारी की दास्तां सुनाई देगी। उन्होंने बताया कि फ़िल्म में शानदार एक्शन और मजबूत किरदार हैं । फ़िल्म में अजय देवगन को खतरनाक एक्शन करते हुए देखा जा सकता है। वे अंग्रेजों से जमकर मुकाबला कर रहे हैं और उनके साथ उनके भांजा अमन देवगन भी पूरी तरह से एक्शन मोड में नजर आयेंगे । ये फिल्म अमन देवगन और राशा थडानी के करियर की शुरुआत कर रही। दोनों ही बेहद मेहनती हैं। अजय और डायना पैंटी की जोड़ी भी इस फ़िल्म में पहली बार बनी है।
अभिषेक कपूर का कहना है कि मैं फ़िल्में तब बनाता हूँ, जब मेरे पास कुछ कहने को होता है। मैं कभी कोई प्रोजेक्ट नहीं बनाता और न ही बड़े कलाकार मिलने पर झट से फ़िल्म बनाता। मैं हमेशा यादगार कहानी की तलाश में रहता हूँ। आज़ाद की कहानी भी ऐसी ही है, इसमें मेरा घोड़ा मेरा हीरो है। मैं कहानी घड़ता ही नहीं बल्कि कहानी की सेवा करता हूँ । यह फ़िल्म मेरी दिल के बहुत क़रीब है आज़ाद की जर्नी जयपुर से ही शुरू हुई है और यहीं से हम इसका प्रमोशन भी शुरू कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि चेतक मेरा सपना रहा है ।बचपन से मेरे सपने में एक घोड़ा रहता था। हांलाकि न मेरे पास कभी घोड़ा रहा और न ही मैं कभी घुड़सवार रहा। लेकिन इस फ़िल्म के लिए मैंने एक मारवाड़ी घोड़ा ख़रीदा उसे ट्रेनिंग दी बाद में बहुत सारे घोड़े ख़रीदे ।
अमन देवगन ने बताया कि आप जब पहली ही फ़िल्म अजय देवगन सरीखे सुपर स्टार और अभिषेक जैसे कुशल निर्देशक के साथ कर रहे हों तो आपका नर्वस होना स्वाभाविक ही है लेकिन मैं अपने को लक्की मानता हूँ कि मुझे ऐसे महान कलाकारों के साथ काम करने का मौक़ा मिला है। फ़िल्म में मेरी भूमिका एक आम लड़के और घुड़सवार की है. मुझे भी एक्शन का भरपूर अवसर मिला है। मेरे लिए यह फ़िल्म सीखने के लिए एक बहुत बड़ा अवसर रही है क्योंकि मैंने यहाँ जो सीखा है वो आगे बहुत काम आने वाला है । उन्होंने कहा कि यह फ़िल्म किसी एक ख़ास जॉनर की नहीं है बल्कि इसमें रोमांस, एक्शन, कॉमेडी आदि सब कुछ है इसलिए यह बियोंड जॉनर फ़िल्म है। इस फ़िल्म के लिए हमने घोड़े के साथ सोना – जागना , उसे प्यार करना, उसकी भावना को समझना इन सब पर खूब मेहनत की है। इसके लिए हमने तीन सप्ताह गाँव में रहकर ट्रेनिंग भी ली है।
राशा थड़ानी ने कहा कि मैं भी बहुत लक्की हूँ कि जिन सुपर स्टार अजय सर के साथ मेरी मम्मी ने दिलवाले ,दिव्यशक्ति, एक ही रास्ता, ग़ैर ,क़यामत, एल ओ सी जैसी हिट फ़िल्में की है ,उनके साथ मुझे डेब्यू करने का अवसर मिला है।